Defence stocks: शिपबिल्डिंग स्टॉक कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyard) के शेयरों में आज 26 नवंबर को लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट लगा है। इसके अलावा, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स लिमिटेड (GRSE) भी 3% और 8% तक की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं। आज मंगलवार को डिफेंस स्टॉक्स में जमकर खरीदारी देखने को मिल रही है। कोचीन शिपयार्ड के शेयरों में दो दिन में ही 10 फीसदी से अधिक की तेजी आ चुकी है और यह BSE पर 1431.55 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इसके अलावा, मझगांव डॉक के शेयर 4250 रुपये और GRSE के शेयर 1537.70 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं।
ब्रोकरेज ने इन तीन डिफेंस शेयरों पर जताया भरोसा
जेपी मॉर्गन ने तीन डिफेंस स्टॉक्स पर कवरेज शुरू की है, जिसमें भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड शामिल हैं। हालांकि, ब्रोकरेज ने BEL और HAL पर ‘ओवरवेट’ की सिफारिश के साथ कवरेज शुरू की है, लेकिन मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के लिए इसने ‘न्यूट्रल’ रेटिंग दी है।
BEL का टारगेट प्राइस?
जेपी मॉर्गन ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स पर ₹340 का टारगेट प्राइस रखा है, जिसका मतलब है कि सोमवार के बंद भाव से 16 फीसदी की तेजी की संभावना है। यह स्टॉक अपने रिकॉर्ड हाई से अब भी 12 फीसदी नीचे है।
HAL का टारगेट प्राइस?
ब्रोकरेज ने HAL को ₹5135 का टारगेट प्राइस दिया है, जिसका मतलब है कि सोमवार के बंद भाव से कंपनी के शेयरों में 20% की बढ़त संभावना है। यह स्टॉक अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 23 फीसदी डाउन है। मझगांव डॉक के लिए ₹4248 का टारगेट प्राइस तय किया गया है। इस शेयर ने आज अपने टारगेट प्राइस को हासिल कर लिया है।
हाल ही में, कोचीन शिपयार्ड ने भारतीय बाजार के लिए जैक-अप रिग के डिजाइन और अहम इक्विपमेंट्स के लिए सीट्रियम लेटर्न्यू यूएसए इंक (SLET) के साथ एक समझौता किया है। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स में सरकार की हिस्सेदारी 84.83% है, जो अभी भी मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग नियमों से अधिक है। इसके अलावा, कोचीन शिपयार्ड और गार्डन रीच में सरकार की हिस्सेदारी अब 72.86% और 74.50% है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।