लगातार 38 सत्रों की बिकवाली के बाद फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (FIIs) 25 नवंबर को नेट बायर रहे। महाराष्ट चुनाव के नतीजों और MSCI में फेरबदल का असर 25 नवंबर को शेयर बाजार पर दिखा और सूचकांकों में तेजी रही। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के प्रोविजनल आंकड़ों के मुताबिक, इस दिन डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (DIIs) ने 6,908 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की, जबकि फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (FIIs) ने 9,948 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
लगातार 13 सत्रों में नेट बायर रहने के बाद 25 नवंबर को डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर नेट सेलर्स बन गए। 25 नवंबर को ट्रेडिंग सेशन के दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने 17,625 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 24,533 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इसके अलावा, FIIs ने 85,252 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि 75,305 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की।
इस साल अब तक FIIs कुल 2.84 लाख करोड़ के शेयरों की बिक्री कर चुके हैं, जबकि DIIs ने 5.56 लाख करोड़ के शेयरों की खरीदारी की है। FIIs ने पिछले हफ्ते 11,414 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की और अक्टूबर के बाद से बिक्री का यह आंकड़ा बढ़कर 1.55 लाख रुपये हो चुका है।
बाजार का हाल
सेंसेक्स 25 नवंबर को 992.74 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 80,109.85 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी में 314.60 अंकों की बढ़त रही। HDFC के अलावा जिन कंपनियों के प्रमुख शेयरों में बढ़त रही, उनमें ONGC, BPCL, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, L&T आदि शामिल हैं। जिन शेयरों में गिरावट रही, उनमें जेएसडब्ल्यू स्टील, इंफोसिस, बजाज ऑटो, टेक महिंद्रा और एशियन पेंट्स प्रमुख हैं। सबसे ज्यादा बढ़त वाले सेक्टरों में ऑयल एंड गैस, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, पीएसयू बैंक शामिल हैं, जिनमें 2-4 पर्सेंट की तेजी रही।