Ashoka Buildcon Order: हाईवे डेवलपर कंपनी अशोका बिल्डकॉन लिमिटेड को 1,391 करोड़ रुपये की प्रोजेक्ट के लिए नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) से हरी झंडी मिली है. कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में ये जानकारी दी है. इस प्रोजेक्ट को मानसून अवधि सहित 910 दिनों के भीतर पूरा किया जाना निर्धारित है. सोमवार के कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर तेजी के साथ बंद हुआ है.
Ashoka Buildcon Order: नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया से मिला लेटर ऑफ अवॉर्ड
अशोका बिल्डकॉन लिमिटेड ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, ‘कंपनी को प्रोजेक्ट के लिए नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड से लेटर ऑफ अवॉर्ड (LOA) मिल गया है. प्रोजेक्ट के लिए स्वीकृत बोली परियोजना लागत 1391 करोड़ रुपए है, जिसमें जीएसटी शामिल नहीं है.’ इस ऑर्डर में पश्चिम बंगाल में NH-116A के किनारे बोवाईचंडी से गुस्कारा-कटवा रोड (किमी 89.814 से किमी 133) तक चार-लेन वाला आर्थिक गलियारा विकसित करना शामिल है. ये प्रोजेक्ट हाइब्रिड एन्युटी मोड के तहत होगा.
Ashoka Buildcon Order: दूसरी तिमाही में 334.27 फीसदी बढ़ा नेट प्रॉफिट
वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में अशोक बिल्डकॉन का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 334.27 फीसदी बढ़कर 462.5 करोड़ रुपए हो गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने 106.5 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था. 30 सितंबर को खत्म हुई तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 15.5 फीसदी बढ़कर 2,489 करोड़ रुपए हो गया था. कामकाजी मुनाफे में 65.8 फीसदी का उछाल दर्ज हुआ था और ये 546 करोड़ रुपए से बढ़कर 905.3 करोड़ रुपए हो गया था. मार्जिन 25.3 फीसदी से बढ़कर 36.4 फीसदी हो गया था.
Ashoka Buildcon Share: तेजी के साथ बंद हुआ शेयर
सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान अशोक बिल्डकॉन का शेयर BSE पर 0.78% और 1.80 अंकों की तेजी के साथ 233.10 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 1.42 % या 3.29 अंकों की तेजी के साथ 234.60 रुपए पर बंद हुआ है. इस साल कंपनी का शेयर 71.37% चढ़ चुका है. कंपनी का 52 वीक हाई 284.74 रुपए और 52 वीक लो 130.85 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर ने 31.58% और पिछले एक साल में 72.06% रिटर्न दिया है.