Stocks to buy: भारतीय शेयर बाजारों में पिछले दो ट्रेडिंग सेशन से रिकवरी देखने को मिली है। हालांकि, बाजार में उठापटक का सिलसिला अभी भी बना हुआ है। बाजार में इस उतार-चढ़ाव के बावजूद मजबूत फंडामेंटल वाले स्टॉक्स अभी भी आकर्षित बने हुए हैं।
Timken India: 4080 रुपये का टारगेट
ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट रिसर्च ने लॉन्ग टर्म निवेश के लिहाज सेटिमकेन इंडिया (Timken India) के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। टिमकेन इंडिया का शेयर पिछले एक साल में 14% से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है। जबकि इस दौरान बीएसई सेंसेक्स ने 21.29% का रिटर्न दिया है।
हालांकि, कंपनी का शेयर मंगलवार (26 नवंबर) को 0.67% की गिरावट में रहा लेकिन ब्रोकरेज इस स्टॉक को लेकर बुलिश बने हुए हैं। ब्रोकरेज फर्म ने उम्मीद जताई है कि टिमकेन इंडिया का शेयर अगले 12 महीने के दौरान अपसाइड में 19% तक का रिटर्न दे सकता हैं।
कंपनी का रेवेन्यू मजबूत, ग्रोथ की संभावना
टिमकेन इंडिया का रेवेन्यू FY25 के पहले छह महीनों में सालाना आधार पर 10% बढ़ा है। रेलवे और प्रोसेस इंडस्ट्रीज (जैसे सीमेंट, स्टील, रिन्यूएबल एनर्जी) सेगमेंट में मजबूत मांग के कारण कंपनी का रेवेन्यू बढ़ा है। इन दो सेगमेंट से कंपनी को 37% रेवेन्यू मिला है।
ब्रोकरेज का मानना है कि 50 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ रेलवे बीयरिंग में मार्केट लीडर होने के नाते टिमकेन इस सेगमेंट से मजबूत मांग की गति को पूरा करने के लिए अच्छी स्थिति में है। साथ ही प्रोसेस इंडस्ट्रीज से भी मांग मजबूत बनी हुई है।
वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी के रेवेन्यू में रेलवे का योगदान 19%, मोबिलिटी क्षेत्र का 19%, प्रोसेस इंडस्ट्रीज का 17%, निर्यात का 20% और आफ्टर मार्केट समेत अन्य बिक्री का योगदान 25% रहा।
रेटिंग और टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज फर्म के अनुसार, टिमकेन इंडिया रेलवे और प्रोसेस इंडस्ट्रीज समय अपने प्रमुख घरेलू क्षेत्रों में भारी पूंजीगत व्यय (Capex) से लाभ उठाने के लिए मजबूत स्थिति में है। मैन्युफेक्चरिंग क्षमता में वृद्धि से उत्पादों के स्थानीयकरण को बढ़ाने और घरेलू बाजारों और निर्यात दोनों में कंपनी को और वृद्धि करने में मदद मिलेगी।
आईसीआईसीआई डायरेक्ट रिसर्च ने कहा कि कंपनी की मजबूत स्थिति को देखते हुए हमने ₹4080 प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ टिमकेन इंडिया पर अपनी ‘BUY‘ की रेटिंग बरकरार रखी है।
क्या करती है कंपनी ?
टिमकेन इंडिया अलग-अलग सेक्टर्स के अपने ग्राहकों के लिए एंटी-फ्रिक्शन वाले बेयरिंग, कंपोनेंट्स, एस्सेसरीज और मेकनिकल पावर ट्रांसमिशन प्रॉडक्सट्स बनाती है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)