क्या आप जल्द रिटायर करना चाहते हैं? क्या आप लंबे समय तक नौकरी नहीं करना चाहते? अगर हां तो इसके लिए आपको सिर्फ हर महीने 10,000 रुपये का निवेश करना होगा। यह निवेश सिप के जरिए म्यूचुअल फंड की स्कीम में करना होगा। लगातार 15 साल तक निवेश करने के बाद आपके पास इतना पैसा हो जाएगा कि आपको नौकरी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
लंबी अवधि के निवेश में कंपाउंडिंग का फायदा
म्यूचुअल फंड की स्कीम में SIP से लंबी अवधि का निवेश आपको सिर्फ 15 साल में करोड़पति बना सकता है। सिप के जरिए लंबी अवधि तक निवेश करने में कंपाउंडिंग के साथ ही रुपी कॉस्ट एवरेजिंग का फायदा मिलता है। अगर आप ऐसे किसी फंड में जिसका सालाना रिटर्न 15 फीसदी है, SIP के जरिए हर महीने 10,000 रुपये का निवेश 15 साल तक करते हैं तो आपका पैसा बढ़कर 1 करोड़ रुपये हो जाएगा।
इन स्कीमों ने बनाया है करोड़पति
म्यूचुअल फंड की ऐसी कई स्कीमें हैं, जिन्होंने निवेशकों को मालामाल किया है। इनमें लंबी अवधि का निवेश करने पर काफी बड़ा फंड तैयार हो सकता है। SBI Small Cap Fund, DSP Small Cap Fund, Axis Growth Opportunities Fund इसके उदाहरण हैं। एसबीआई स्मॉलकैप फंड का हिस्टोरिकल XIPR 24.03 फीसदी रहा है। इस फंड ने हर महीने 10,000 रुपये का निवेश 15 साल तक करने पर 1.35 करोड़ का फंड बनाया है। डीएसपी स्मॉल कैप फंड का हिस्टोरिकल XIPR 22.33 फीसदी रहा है। इस स्कीम में हर महीने 10,000 रुपये लगातार 15 साल तक सिप से करने पर 1.16 करोड़ रुपये का फंड तैयार हुआ है।
निवेश से पहले रिस्क को जान लें
एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर आप बड़ा फंड तैयार करना चाहते हैं तो आपको जल्द निवेश शुरू कर देना होगा। दूसरा, आपको फंड का चुनाव सोचसमझकर करना होगा। उन फंडों में से आप किसी एक फंड का चुनाव कर सकते हैं, जिनका लंबी अवधि का ट्रैक रिकॉर्ड शानदार है। हालांकि, यह ध्यान में रखना होगा कि स्मॉलकैप फंडों का रिटर्न ज्यादा होता है, लेकिन इनमें रिस्क भी ज्यादा होता है। इसलिए आपको कुछ रिस्क लेने के लिए तैयार होना होगा। अछी बात यह है कि लंबी अवधि का निवेश करने पर रिस्क अपेक्षाकृत कम हो जाता है।
हर साल सिप अमाउंट बढ़ाने से फायदा
अगर आप हर साल या दो साल में अपने SIP अमाउंट को बढ़ा सकते हैं तो उसका बड़ा असर दिखेगा। इससे आप 15 साल में हर महीने के निवेश से 1 करोड़ रुपये से काफी बड़ा फंड जुटा सकेंगे। एक बात और ध्यान में रखने की जरूरत है कि 15 साल के दौरान मार्केट में कई बार बड़े उतारचढ़ाव आएंगे। गिरावट आने पर आपके निवेश की वैल्यू घट जाएगी। इससे आपको घबराने की जरूरत नहीं है। जैसे ही मार्केट में तेजी लौटेगी न सिर्फ गिरावट की भरपाई हो जाएगी बल्कि आपके निवेश की वैल्यू बढ़ जाएगी।