नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में बीजेपी की अगुवाई वाले महायुति की शानदार जीत से शेयर बाजार आज बमबम रहा। लगातार दूसरे दिन घरेलू शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी रही। बीएसई सेंसेक्स कारोबार के दौरान 1,300 अंक तक उछला। लेकिन अंतिम घंटे में मुनाफावसूली के कारण यह 992.74 अंक यानी 1.25% तेजी के साथ 80,109.85 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 314.65 अंक यानी 1.32% की उछाल के साथ 24,221.90 अंक पर बंद हुआ। पिछले दो सत्र में सेंसेक्स में करीब 3,000 अंक की तेजी आई है और निवेशकों को करीब 13 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ है।महाराष्ट्र चुनावों में एनडीए की जीत ने निवेशकों को दूसरी तिमाही के इनकम सेशन में आई गिरावट से हुए नुकसान की काफी हद तक भरपाई कर दी है। सोमवार के सत्र में पीएसयू स्टॉक और पूंजीगत खर्च थीम से जुड़े स्टॉक में सबसे अधिक तेजी आई। पीएसयू रेल स्टॉक राइट्स में सबसे अधिक 11% तक की तेजी आई। सेंट्रल बैंक की अगुआई में पीएसयू बैंक स्टॉक्स में भी 8% तक तेजी आई। इसी तरह जे.कुमार इन्फ्राप्रोजेक्ट्स जैसे निर्माण स्टॉक में दिन के दौरान 16% तक तेजी आई। एचडीएफसी बैंक और टीसीएस में दो फीसदी की तेजी आई जबकि रिलायंस का शेयर कारोबार के दौरान तीन फीसदी तक उछला।
सरकारी शेयरों की चांदी
लोकसभा चुनावों में बीजेपी अपने दम पर बहुमत हासिल करने में नाकाम रही थी लेकिन महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में बीजेपी के बेहतरीन प्रदर्शन ने सरकार की नीतिगत प्राथमिकताओं और विकास एजेंडे के बारे में निवेशकों की चिंताओं को कम करने में मदद की। सरकारी खर्च, खासतौर पर पूंजीगत खर्च की धीमी प्रगति को लेकर निवेशकों की शंकाओं के बीच पीएसयू स्टॉक और अन्य पूंजीगत खर्च से जुड़े स्टॉक कुछ समय से खराब प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन आज इनमें शानदार तेजी देखने को मिली।
इलारा कैपिटल की गरिमा कपूर ने कहा कि हमें रेलवे और रक्षा जैसे क्षेत्रों में सरकारी पूंजीगत खर्च की गति और ऑर्डर प्रवाह में सुधार देखना चाहिए। बीजेपी की जीत का पूंजीगत वस्तुओं के साथ-साथ पीएसयू स्टॉक पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ना चाहिए क्योंकि सरकार की ऑर्डर देने की गतिविधि में इसके बाद तेजी आने की संभावना है। महायुति की वापसी से बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के रद्द होने की चिंताएं खत्म हो गई हैं।