रेलवे पीएसयू- राइट्स लिमिटेड (RITES Ltd.) और रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयर 25 नवंबर को कारोबार के दौरान 11 पर्सेंट तक उछल गए। दोनों कंपनियों को बड़ा ऑर्डर मिला है, जिसका असर इनके शेयरों पर देखने को मिला। RITES ने एक्सचेंजों को बताया कि उसे लिंब्डिंग-बरदपुर लाइन के इलेक्ट्रिफिकेशन के लिए बड़ा ऑर्डर मिला है। साथ ही, कंपनी को नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे के लिए भी रिवाइज्ड एस्टिमेट उपलप्ध हुआ है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 25 नवंबर को 2 बजकर 42 मिनट पर RITES का शेयर 6.70 पर्सेंट की बढ़त के साथ 293.70 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इस महीने के शुरू में कंपनी का शेयर हाल के अपने निचले स्तर यानी 265.6 रुपये पर पहुंच गया था। इसके अलावा, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 2 बजकर 44 मिनट पर 4.51 पर्सेंट की बढ़ोतरी 439 रुपये पर कारोबार कर रहा था। कंपनी का स्टॉतक 28 अक्टूबर को हाल के अपने निचले स्तर यानी 408 रुपये पर पहुंच गया था।
ऑर्डर की कुल संशोधित लागत अब 531.7 करोड़ रुपये होगी, जिसमें जीएसटी (GST) शामिल नहीं है। यह पिछली वैल्यू 288.44 करोड़ रुपये (जीएसटी को छोड़कर) से काफी ज्यादा है। वैल्यू में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी (PMC) फीस भी शामिल है। रेल विकास निगम ने 22 नवंबर को ऐलान किया था कि उसे ईस्टर्न रेलवे से कई तरह के कामों के लिए लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस (LoA) हासिल हुआ है।
RVNL ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि इस ऑर्डर का काम अगले 16 महीनों में पूरा किया जाएगा और इसकी वैल्यू 837 करोड़ रुपये है। इस काम के लिए रेल विकास निगम लिमिटेड ने SCPL के साथ कंसोर्शियम बनाया है, जिसमें रेल विकास निगम की हिस्सेदारी 74 पर्सेंट है।