मल्टीबैगर स्टॉक इराया लाइफस्पेसेज, स्प्लिट होने जा रहा है। कंपनी ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले एक इक्विटी शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 इक्विटी शेयरों में तोड़ने का फैसला किया है। शेयरहोल्डर्स की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 6 दिसंबर 2024 तय की गई है। इस बारे में कंपनी ने 22 नवंबर को शेयर बाजारों को इनफॉर्म किया।
इराया लाइफस्पेसेज का पुराना नाम Justride Enterprises Ltd था। इसकी शुरुआत फरवरी 1967 में Tobu Enterprises Private Limited नाम से हुई थी। उसके बाद यह अक्टूबर 1987 में पब्लिक लिमिटेड कंपनी बनी। इसका नाम पहले नवंबर 2013 में बदलकर Justride Enterprises और फिर मार्च 2024 में Eraaya Lifespaces हुआ।
2 साल में 25492 प्रतिशत का रिटर्न
बीएसई के आंकड़ों की मानें तो शेयर ने पिछले केवल 2 वर्षों में 25491.96 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इसका मतलब हुआ कि अगर किसी ने 2 साल पहले शेयर में 10000 रुपये लगाए होंगे और अभी तक शेयरों को बेचा नहीं होगा तो निवेश 25.5 लाख रुपये बन चुका होगा। इसी तरह 25000 रुपये का निवेश लगभग 64 लाख रुपये और 50000 रुपये का निवेश 1 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया होगा।
केवल एक साल में 1 लाख के बने 30 लाख
शेयर केवल एक साल में 2919.26 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है, यानि इतने कम वक्त में ही यह 1 लाख रुपये के 30 लाख रुपये बना चुका है। शुक्रवार, 22 नवंबर 2024 को इराया लाइफस्पेसेज का शेयर बीएसई पर 2101.10 रुपये पर बंद हुआ। डेटा के मुताबिक, 3 महीनों में कीमत 160 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हुई है। वहीं केवल एक सप्ताह में यह 18 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ी है।
कंपनी का मार्केट कैप 3900 करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर ने 52 सप्ताह का उच्च स्तर 3,169 रुपये 7 अक्टूबर 2024 को दर्ज किया था। इराया लाइफस्पेसेज में 19 अक्टूबर 2024 तक प्रमोटर्स के पास 35.17 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी का जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में रेवेन्यू 1.24 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 3 लाख रुपये रहा।