Dividend Share: सिगरेट और तंबाकू प्रोडक्ट्स बेचने वाली गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया अपने शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 35 रुपये प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड देने वाली है। डिविडेंड की घोषणा कंपनी के बोर्ड की 19 नवंबर को हुई मीटिंग के बाद की गई थी। इंटरिम डिविडेंड को लेकर शेयरहोल्डर्स की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 29 नवंबर 2024 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।
कंपनी का कहना है कि वह पात्र शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड का भुगतान 19 नवंबर की तारीख से शुरू होने वाली 30 दिन की अवधि में कर देगी। गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया, मोदी एंटरप्राइजेज-केके मोदी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी है। यह भारत की सबसे बड़ी FMCG कंपनियों में शामिल है।
इसके पॉपुलर सिगरेट ब्रांड्स में फोर स्क्वैयर, Red & White, कैवेंडर्स, स्टेलर, फोकस, क्लब वन, ओरिजिनल्स इंटरनेशनल आदि शामिल हैं। कंपनी ग्लोबल सिगरेट ब्रांड Marlboro की भारत में मैन्युफैक्चरिंग और इसका डिस्ट्रीब्यूशन भी करती है। गॉडफ्रे फिलिप्स के पोर्टफोलियो में सिगरेट और तंबाकू के अलावा Funda ब्रांडनेम से कनफैक्शनरी प्रोडक्ट्स भी शामिल हैं। Funda ब्रांड को 2007 में लॉन्च किया गया था।
एक साल में Godfrey Phillips India शेयर 173% मजबूत
कंपनी के शेयर की कीमत शुक्रवार, 22 नवंबर को बीएसई पर 5623 रुपये पर बंद हुई। पिछले एक साल में शेयर 173 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है। वहीं एक सप्ताह में कीमत 8 प्रतिशत नीचे आई है। गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया का मार्केट कैप 29200 करोड़ रुपये है। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 72.58 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर ने बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 8,480 रुपये 16 सितंबर 2024 को देखा था। शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है।
कंपनी की वित्तीय स्थिति
बीएसई पर मौजूद डेटा के मुताबिक, जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1,648.85 करोड़ रुपये रहा था। इस बीच शुद्ध मुनाफा 246.86 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। वित्त वर्ष 2023-24 में रेवेन्यू 5,274.68 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 880.84 करोड़ रुपये रहा।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।