ICICI लोंबार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने HDFC लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में 0.19% इक्विटी हिस्सेदारी हासिल कर ली है। यह खरीद 233 करोड़ रुपये में की गई। शेयर बाजारों को बताया गया है कि यह लेन-देन कैश कंसीडरेशन के माध्यम से किया गया। HDFC लाइफ इंश्योरेंस कंपनी भारत में एक दिग्गज लॉन्ग टर्म लाइफ इंश्योरेंस सॉल्यूशन प्रोवाइडर है।
यह प्रोटेक्शन, पेंशन, बचत, निवेश, एन्युइटी और हेल्थ जैसी विभिन्न ग्राहक जरूरतों को पूरा करने वाले व्यक्तिगत और समूह बीमा समाधानों की पेशकश करती है। कंपनी 14 अगस्त, 2000 में इनकॉरपोरेट हुई थी। कंपनी का मार्केट कैप 1.47 लाख करोड़ रुपये है।
6 महीनों में शेयर 22 प्रतिशत मजबूत
बीएसई पर वर्तमान में इसके शेयर की कीमत 686.90 रुपये है। शेयर 6 महीनों में 22 प्रतिशत चढ़ा है। सितंबर 2024 के आखिर तक HDFC लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में प्रमोटर्स के पास 50.34 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी का वित्त वर्ष 2023-24 में टर्नओवर 630.76 अरब रुपये रहा।
ICICI लोंबार्ड जनरल इंश्योरेंस शेयर एक साल में 27 प्रतिशत चढ़ा
ICICI लोंबार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी की बात करें तो इसका वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 20.2% की वृद्धि के साथ 694 करोड़ पर पहुंच गया। एक साल पहले मुनाफा 577 करोड़ रुपये था। कंपनी के शेयर की कीमत बीएसई पर 1837.40 रुपये है। मार्केट कैप 90,900 करोड़ रुपये है। शेयर एक साल में 27 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 51.66 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।