Mangal Compusolution IPO Listing: लैपटॉप-डेस्कटॉप किराए पर देने वाली मंगल कम्पूसॉलूशन के शेयरों की आज BSE के SME प्लेटफॉर्म पर फ्लैट एंट्री हुई। खुदरा निवेशकों के दम पर इसके आईपीओ को ओवरऑल 34 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 45 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी 45.00 रुपये पर ही एंट्री हुई यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला। इसके बाद आईपीओ निवेशकों को एक और झटका तब लगा जब टूटकर यह 42.75 रुपये (Mangal Compusolution Share Price) के लोअर सर्किट पर आ गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 5 फीसदी घाटे में हैं।
Mangal Compusolution IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस
मंगल कंप्यूसॉलूशन का ₹16.23 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 12-14 नवंबर तक खुला था। खुदरा निवेशकों के दम पर इस आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था। उनके लिए आरक्षित आधा हिस्सा 46.91 भरा था जबकि ओवरऑल यह 34.59 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 36.06 लाख नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कैपिटल एक्सपेंडिचर और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।
Mangal Compusolution के बारे में
अप्रैल 2011 में बनी मंगल कंप्यूसॉलूशन किराए पर आईटी इक्विपमेंट मुहैया कराती है। इसके अधिकतर क्लाइंट्स महाराष्ट्र में हैं लेकिन कारोबार देश भर में फैला हुआ है। यह आईटी हार्डवेयर जैसे कि लैपटॉप, डेस्कटॉप, सर्वर, प्रोजेक्टर इत्यादि को किराए पर ही नहीं देती है बल्कि इनकी बिक्री भी करती है।
कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2022 में इसे 86.62 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2023 में उछलकर 7.04 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि अगले वित्त वर्ष 2024 में मुनाफा गिरकर 3.86 करोड़ रुपये पर आ गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू उठा-पटक के साथ सालाना 12 फीसदी से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 23.44 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो पहली तिमाही अप्रैल-जून 2024 में इसे 80.97 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा और 4.53 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हो चुका है।