Bharti Airtel Share: अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो भारती एयरटेल के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म इस स्टॉक पर बुलिश नजर आ रहे हैं। 19 नवंबर को भारती एयरटेल के शेयरों में 0.76 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 1525.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 8.68 लाख करोड़ रुपये है। स्टॉक का 52-वीक हाई 1778.95 रुपये और 52-वीक लो 942 रुपये है।
कितना है Bharti Airtel का टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज फर्म जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज ने भारती एयरटेल के शेयरों में तेजी की उम्मीद जताई है। ब्रोकरेज ने 20 नवंबर 2024 की अपनी रिसर्च रिपोर्ट में स्टॉक के लिए 1711 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों में मौजूदा लेवल से करीब 12 फीसदी की तेजी की संभावना बन रही है।
कैसे रहे Bharti Airtel के तिमाही नतीजे
जुलाई-सितंबर तिमाही में Bharti Airtel का नेट प्रॉफिट करीब तीन गुना बढ़ गया है। तिमाही के दौरान मुनाफा सालाना आधार पर 167 फीसदी बढ़कर 3593 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 1341 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था।
कंपनी का जुलाई-सितंबर में रेवेन्यू पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 12 फीसदी बढ़कर 41473 करोड़ रुपये हो गया। भारती एयरटेल का भारत में रेवेन्यू तिमाही में सालाना आधार पर 16.9 फीसदी बढ़कर 31,561 करोड़ रुपये हो गया, जिसकी वजह मोबाइल सर्विस सेगमेंट में 18.5 फीसदी की मजबूत वृद्धि रही, जिसे टैरिफ बढ़ोतरी और स्मार्टफोन की बढ़ती पहुंच से लाभ मिला।
तिमाही के लिए एयरटेल का कंसोलिडेटेड EBITDA 22021 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल की तुलना में 12 फीसदी अधिक है, जबकि EBITDA मार्जिन 53.1 फीसदी रहा। भारत के कारोबार ने EBITDA मार्जिन में 54.8 फीसदी की वृद्धि दर्ज की, जो पिछले साल की तुलना में 86 बेसिस प्वाइंट की वृद्धि है। कंसोलिडेटेड EBIT पिछले साल की तुलना में 10.7 फीसदी बढ़कर 10,996 करोड़ रुपये हो गया, जबकि EBIT मार्जिन 26.5 प्रतिशत रहा।
Bharti Airtel के ARPU में सुधार
सितंबर तिमाही के दौरान भारती एयरटेल के भारतीय कारोबार में अच्छी ग्रोथ देखी गई, जिसे मोबाइल सेगमेंट में बेहतर रियलाइजेशन से सपोर्ट मिला। टैरिफ बढ़ोतरी के चलते ARPU (एवरेज रेवेन्यू पर यूजर) में सुधार हुआ है। एयरटेल का इंडिया मोबाइल ARPU वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही के दौरान 233 रुपये तक पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 203 रुपये था।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।