भारत ग्लोबल डेवलपर्स के शेयरों में आज 21 नवंबर को 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया। यह स्टॉक BSE पर 1334.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, भारत ग्लोबल डेवलपर्स की दुबई स्थित पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी को प्रोसेसिंग और सप्लाई के लिए 251 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इस खबर के बीच कंपनी के शेयरों में खरीदारी देखी गई। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 13,512 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 1,334.40 रुपये और 52-वीक लो 23.78 रुपये है।
ऑर्डर से जुड़ी डिटेल
कंपनी को मिले नए ऑर्डर में प्रमुख होलसेलर्स और डिजाइनर ज्वेलरी बुटीक को हीरे, माणिक, पन्ना और नीलम सहित कीमती स्टोन की प्रोसेसिंग और सप्लाई शामिल है। इसके अलावा, सब्सिडियरी कंपनी को ग्लोबल क्लाइंट्स को गोल्ड और पैलेडियम जैसी कीमती धातुओं को रिफाइन करने और सप्लाई करने का काम सौंपा गया है।
भारत ग्लोबल डेवलपर्स ने हाल ही में बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है। कंपनी अपने शेयरधारकों को 8:10 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करेगी। इसके अलावा, 1:10 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट का निर्णय भी लिया गया है। कंपनी के शेयरों में आज लगातार 14वें दिन अपर सर्किट लगा है। इस दौरान कंपनी के शेयर करीब 107 फीसदी भाग चुके हैं। इसका मतलब है कि निवेशकों का पैसा महज 14 दिन में ही डबल से ज्यादा हो गया है।
कंपनी का कारोबार
भारत ग्लोबल डेवलपर्स इंफ्रास्ट्रक्चर एक्टिविटी में शामिल है, जिसके तहत यह संपत्तियों की खरीद, बिक्री और रीसेल करती है। कंपनी बिल्डिंग, सड़कों और परिसरों का कंस्ट्रक्शन और डेवलपमेंट भी करती है। इसके साथ ही यह एग्रीकल्चर, टेक्सटाइल और कंज्यूमर गुड्स जैसे इंडस्ट्रीज के लिए प्रोडक्ट्स का सोर्स, इंपोर्ट और एक्सपोर्ट भी करती है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।