एविएशन सेक्टर के अच्छे दिन शुरु हो गए है। ऐसा हम इसलिए कह रहे है कि क्योंकि हवाई यात्रा करने वाले लोगों ने नया रिकॉर्ड बनाया है। 17 नवंबर को केवल एक दिन में 5.05 लाख यात्रियों ने हवाई यात्रा की है। चौकिए मत। ऐसा पहली बार हुआ है कि घरेलू हवाई यात्रा में एक दिन में 5 लाख से ज्यादा लोगों ने हवाई यात्रा की हो। ऐसे में बाजार जानकार Aviation Sector से जुड़े शेयरों में निवेश के मौके तलाश रहे है। बाजार जानकार को उम्मीद है कि आगे इस सेक्टर में जोरदार मोमेंटम दिख सकता है।
किस शेयर में करें खरीदारी
शेयरखान (Sharekhan) के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट जतिन गेडिया (Jatin Gedia)का कहना है कि चार्ट और स्ट्रक्चर के लिहाज से देखें तो इंटरग्लोबल एविएशन का शेयर काफी अच्छा लग रहा है। इंटरग्लोबल एविएशन का शेयर अपट्रेड में नजर आ रहा है। डेली चार्ट में शेयर में नीचे की तरफ कंसोलिडेशन को तोड़ा है। शेयर में ब्रेकआउट आया लेकिन उसने अपने प्रीवियस लो को नहीं तोड़ा है, जो दिखाता है कि अभी भी स्टॉक में काफी मजबूती है।
उन्होंने आगे कहा कि शेयर में मौजूदा स्तर से लॉन्ग पोजिशन बनाई जा सकती है। इस स्टॉक में 4000 रुपये का स्टॉपलॉस लगाए। जल्द ही स्टॉक में 4300 रुपये का टारगेट दिख सकता है।
Marketsmithindia के मानस जायसवाल का कहना है कि GMR Airport और interglobal Aviation दोनों ही स्टॉक मोमेंटम के लिहाज से अच्छे नजर आ रहे हैं। आने वाले कुछ सालों में 40-50 नए एय़रपोर्ट बनने वाले है। उन्होंने आगे कहा कि प्राइसिंग को लेकर काफी कॉम्पिटशन बढ़ा है। रेलवे के फर्स्ट क्लास के प्राइसिंग और एयरलाइंस के इकोनॉमी क्लास के प्राइसिंग में बहुत ज्यादा अंतर नहीं दिखाई देता। ऐसे में कही ना कहीं अफोर्डेबिलिटी बढ़ रही है। क्रूड एक रेंज में रहेगा जिसके चलते इनपुट कॉस्ट की मार एविएशन कंपनियों पर ना पड़े। जिसके चलते दोनों शेयरों में तेजी देखने को मिलेगी।
क्या है पूरी खबर
हवाई यात्रा करने वाले लोगों ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। 17 नवंबर को 3173 घरेलू उड़ानों में 505412 यात्रियों ने सफर किया है। इन आंकड़ों से संकेत हैं कि घरेलू एविएशन सेक्टर के ट्रैफिक में तेजी के साथ बढ़त देखने को मिल रही है। एयरलाइंस की 90% से अधिक सीटें भरी हुई थी। GMR एयरपोर्ट्स की यात्री संख्या भी नई ऊंचाई पर पहुंची। साल-दर-साल आधार पर अक्टूबर में यात्री संख्या 9% बढ़ी है। जबकि दिल्ली एयरपोर्ट में यात्री संख्या 64 लाख रही जो कि सालाना आधार पर 6% बढ़ी है। वहीं हैदराबाद एयरपोर्ट में यात्री संख्या 24 लाख रही जो कि सालाना आधार पर 22.7% बढ़ी है।
आंकड़ों के मुताबिक गोवा एयरपोर्ट में 3.5 लाख यात्रियों की आवाजाही रही। दिल्ली एयरपोर्ट ने अक्टूबर में नया रिकॉर्ड बनाया। 39,000 उड़ानों के साथ नया रिकॉर्ड बनाया। गोवा एयरपोर्ट में यात्री संख्या 44 लाख रही जो कि सालाना आधार पर 4% ज्यादा थी। वहीं Ixigo का कहना है कि नवंबर-दिसंबर के लिए हवाई बुकिंग में 70-80% का उछाल देखने को मिले
(डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।