Uncategorized

1 साल में ये 5 शेयर करा सकते हैं अच्छा मुनाफा, Sharekhan ने दी ​निवेश की सलाह; चेक करें टारगेट – these 5 shares can give good profits in 1 year sharekhan gave investment advice check the target – बिज़नेस स्टैंडर्ड

Sharekhan Fundamental Stocks Pick: भारतीय शेयर बाजारों में गुरुवार (21 नवंबर) को तेज गिरावट के साथ कारोबार शुरू हुआ। अदाणी ग्रुप के शेयरों में भारी बिकवाली का असर बाजार के मूड-माहौल पर देखने को मिली। इसके अलावा ग्लोबल सेंटीमेंट्स का असर घरेलू बाजारों पर पड़ रहा है। बाजार में जारी उठापटक के बीच लंबी अव​धि के नजरिए से चुनिंदा शेयरों में खरीदारी का मौका भी है।

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने गुरुवार को अपने फंडामेंटल अपडेट में 5 स्टॉक्स में लंबी अव​धि के लिए निवेश की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने अगले 12 महीने के नजरिए से UPL, HDFC Life, Bharti Airtel, Affle India, Ashok Leyland स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह दी है। इनमें निवेशकों को 29 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है।

UPL

पे​स्टिसाइड्स और एग्रोकेमिकल्स सेक्टर के स्टॉक UPL को शेयरखान ने इन्वेस्टमेंट आइडिया में शामिल किया है। स्टॉक पर BUY की सलाह है। प्रति शेयर टारगेट प्राइस 584 रुपये रखा है। 19 नवंबर 2024 का शेयर का भाव 546 रुपये पर था। इस तरह निवेशकों को अगले 1 साल में करीब 7 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

HDFC Life

लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर के शेयर HDFC Life को शेयरखान ने लंबी अव​धि के लिए चुना है। शेयर पर खरीदारी की सलाह है। टारगेट प्राइस 870 रुपये प्रति शेयर है। 19 नवंबर 2024 को शेयर 680 पर बंद हुआ था। इस तरह स्टॉक आगे 28 फीसदी तक का अपसाइड दिखा सकता है।

Bharti Airtel

टेलीकॉम स्टॉक Bharti Airtel शेयरखान के लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट आइडिया में है। शेयर पर खरीदारी की राय है। टारगेट प्राइस 1870 रुपये प्रति शेयर रखा है। 19 नवंबर 2024 को स्टॉक 1525 पर सेटल हुआ था। इस तरह स्टॉक आगे 23 फीसदी तक रिटर्न दे सकता है।

Affle (India)

आईटी सेक्टर के शेयर Affle India पर शेयरखान बुलिश है। स्टॉक में BUY रेटिंग के साथ निवेश की सलाह है। प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1820 रुपये है। 19 नवंबर 2024 को शेयर 1573 पर बंद हुआ था। इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे 16 फीसदी का अच्छा रिटर्न मिल सकता है।

Ashok Leyland

ऑटो सेक्टर के दिग्गज शेयर Ashok Leyland को शेयरखान ने अपने इन्वेस्टमेंट आइडिया में शामिल किया है। शेयर पर खरीदारी की सलाह है। टारगेट प्राइस 285 रुपये प्रति शेयर है। 19 नवंबर 2024 को शेयर 221 पर सेटल हुआ था। ऐसे में शेयर आगे करीब 29 फीसदी तक दमदार रिटर्न निकाल सकता है।

 

डिस्कलेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 23,907.25  2.39%  
NIFTY BANK 
₹ 51,135.40  1.51%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 79,117.11  2.54%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,265.40  3.47%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,745.60  0.25%  
CIPLA LTD 
₹ 1,486.50  1.43%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 791.00  2.22%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 816.05  4.52%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 6,683.95  3.38%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,569.30  2.89%  
WIPRO LTD 
₹ 571.65  2.60%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,278.05  2.20%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 142.78  1.83%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 652.10  0.62%