बाजार के टेक्निकल सेटअप पर बात करते हुए टेक्निकल एनालिस्ट मितेश ठक्कर ने कहा कि बाजार काफी ओवर सोल्ड हो गया था। ऐसे में इसमें आज बाउंस आने की उम्मीद थी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। लगता है कि गिरावट और बढ़ सकती है। निफ्टी नीचे की तरफ 23000 फिर उसके बाद यह 22600-22650 का स्तर भी हिट कर सकता है। बाजार ओवर सोल्ड होते हुए भी गिरावट जारी है ऐसे में लगता है कि ये गिरावट और आगे बढ़ सकती है।
मितेश ने आगे कहा कि इस गिरावट में भी एक चीज बाजार के लिए पॉजिटिव है। वह यह है कि बैंक निफ्टी ने आज अपने एक और अहम एवरेज को छूने के बाद बाउंसबैक देने की कोशिश की है। ये इस बात का संकेत है कि अगर बाजार नीचे से फिर रफ्तार पकड़ता है तो सबसे पहले बैंकिंग शेयर ही भागेंगे। ऐसे में बाजार में गिरावट थोड़ी थम सकती है।
एचडीएफसी बैंक और फेडरल बैंक में आएगी तेजी
मितेश का मानना है कि अगर निफ्टी बैंक में पुलबैक आता है तो इसमें सबसे पहला और ज्यादा योगदान एचडीएफसी बैंक और फेडरल बैंक का होगा। इन दोनों शेयरों पर नजर रहनी चाहिए।
आईटी शेयरों में कमाई के मौके
अपने पसंदीदा स्टॉक्स पर बात करते हुए मितेश ने कहा कि इंडियन होटल्स उनका फेवरिट स्टॉक रहा है। आईटी में कोफोर्ज भी उनको पसंद हैं। मितेश का कहना है कि ये स्टॉक काफी तेजी दिखा चुका है लेकिन अभी भी इसमें कुछ गुंजाइश बाकी। आईटी में उनको इस समय सबसे ज्यादा पसंद परसिस्टेंस सिस्टम्स का शेयर है। 5800 रुपए से ऊपर जाने पर इस शेयर में और तेजी देखने को मिल सकती है।
टेक महिंद्रा पर भी मितेश की दांव लगाने की सलाह है। उनका कहना है कि अगर ये शेयर 1730 रुपए का स्तर पार कर लेता है तो फिर इसमें 1800 रुपए का स्तर देखने को मिल सकता है। मितेश का कहना है कि इस समय आईटी ही एक ऐसा सेक्टर हैं जिसमें ट्रेडरों को कुछ तेजी देखने को मिल सकती है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।