Uncategorized

क्या Adani Green स्टॉक बेचकर NTPC ग्रीन IPO में निवेश करना सही है? जानिए विशेषज्ञों की राय – is it right to invest in ntpc green ipo by selling adani green stock know the opinion of experts – बिज़नेस स्टैंडर्ड

गुरुवार को अदाणी ग्रुप के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली। इसका कारण न्यूयॉर्क में गौतम अदाणी पर लगे आरोप हैं। उन पर अरबों डॉलर की रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी में शामिल होने का आरोप लगाया गया है। अदालत के दस्तावेजों के अनुसार, अदाणी ग्रीन एनर्जी के पूर्व सीईओ वनीत जैन और गौतम अदाणी ने कथित तौर पर 3 बिलियन डॉलर (करीब 24,000 करोड़ रुपये) के कर्ज और बॉन्ड जुटाने में भ्रष्टाचार छुपाया।

इस खबर के बाद गुरुवार को अदाणी समूह के सभी शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। अदाणी ग्रीन के शेयर 20% गिरकर 1,136 रुपये के स्तर तक पहुंच गए।

विश्लेषकों का कहना है कि इस घटना के चलते निवेशकों में घबराहट दिखी, जिससे अदाणी समूह के शेयरों में तेज गिरावट आई। हालांकि, उनका मानना है कि अदाणी ग्रीन और अन्य शेयरों में स्थिति साफ होने के बाद सुधार हो सकता है। फिलहाल, निवेशकों को अदाणी समूह के शेयरों में निवेश करने से बचने और लंबे समय के आधार पर सोच-समझकर फैसला लेने की सलाह दी गई है।

स्वतंत्र बाजार एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने कहा कि यह निवेशकों की घबराहट में की गई सेलिंग है। उन्होंने कहा, “कुछ हफ्तों में हालात नॉर्मल हो सकते हैं। तब तक इन्वेस्टर्स को संभलकर चलना चाहिए। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (NGEL) के IPO में इन्वेस्ट उसके फायदों के आधार पर करें, ना कि इसलिए कि अदाणी ग्रीन जैसी कंपनी अभी विवादों में है।”

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (NGEL), एनटीपीसी की पूरी तरह से स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, जो ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स पर काम करती है। इसका टोटल पोर्टफोलियो 26,071 मेगावॉट है, जिसमें 3,320 मेगावॉट के ऑपरेशनल प्रोजेक्ट्स, 13,576 मेगावॉट के कॉन्ट्रैक्टेड और अवॉर्डेड प्रोजेक्ट्स, और 9,175 मेगावॉट की पाइपलाइन प्रोजेक्ट्स शामिल हैं।

दूसरी ओर, अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) भारत की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनियों में से एक है। इसका वर्तमान प्रोजेक्ट पोर्टफोलियो 20,434 मेगावॉट है और इसका कुल एसेट बेस 2 बिलियन डॉलर है। कंपनी के पास 100% पावर परचेज एग्रीमेंट्स (PPAs) हैं।

स्वतंत्र बाजार विशेषज्ञ ए के प्रभाकर का सुझाव है कि निवेशक फिलहाल अदाणी समूह के शेयरों से दूरी बनाकर रखें और स्थिति साफ होने का इंतजार करें। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी ग्रीन और अदाणी ग्रीन की तुलना करते समय IPO के मूल्यांकन को ध्यान में रखकर ही निवेश का फैसला करना चाहिए।

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (NGEL) अपने आईपीओ में प्रति शेयर ₹108 के ऊपरी प्राइस बैंड पर ₹91,000 करोड़ का मार्केट कैपिटलाइजेशन चाह रही है। FY25 के वार्षिक आय और IPO के बाद की पूरी तरह से डायल्यूटेड पेड-अप कैपिटल के आधार पर, कंपनी 4.96x का प्राइस-टू-बुक (PB) और 259.56x का प्राइस-टू-अर्निंग्स (PE) मल्टीपल मांग रही है।

स्वतंत्र बाजार विशेषज्ञ अंबरीश बलिगा ने कहा कि एनटीपीसी ग्रीन का वैल्यूएशन काफी ज्यादा है। उन्होंने कहा, “पावर सेक्टर की कंपनियों के लिए PE रेशियो 20-25x के आसपास होना चाहिए। एनटीपीसी ग्रीन का मौजूदा वैल्यूएशन निवेशकों के लिए चिंता की बात है। वहीं, अदाणी ग्रुप के शेयर तब तक दबाव में रहेंगे जब तक स्थिति साफ नहीं होती। सिर्फ अदाणी ग्रुप के शेयरों पर दबाव होने की वजह से एनटीपीसी ग्रीन को अदाणी ग्रीन से बदलना या इसके उलट करना सही निवेश फैसला नहीं होगा।”

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 23,349.90  0.72%  
NIFTY BANK 
₹ 50,372.90  0.50%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 77,155.79  0.54%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,223.00  1.50%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,741.20  0.06%  
CIPLA LTD 
₹ 1,465.50  0.41%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 773.85  1.19%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 780.75  2.77%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 6,465.65  1.97%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,525.15  0.02%  
WIPRO LTD 
₹ 557.15  0.86%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,250.55  0.12%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 140.22  0.54%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 648.05  1.26%