Senco Gold Share: शेयर बाजार में भारी बिकवाली और कमजोर तिमाही नतीजों के बीच निवेश के लिए बेहतर स्टॉक्स की तलाश करना मुश्किल हो गया है। हालांकि, ब्रोकरेज फर्म इस समय Senco Gold के शयेरों पर बुलिश नजर आ रहे हैं। 19 नवंबर को कंपनी के शेयरों में 1.50 फीसदी की बढ़त देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 1118.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 8,692.09 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52 वीक हाई 1,544 रुपये और 52-वीक लो 680.05 रुपये है।
कितना है Senco Gold का टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने Senco Gold के शेयरों में तेजी की उम्मीद जताई है। ब्रोकरेज ने 14 नवंबर 2024 की अपनी रिसर्च रिपोर्ट में स्टॉक को Buy रेटिंग दी है और 1400 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों में मौजूदा प्राइस से करीब 25 फीसदी की मजबूत रैली की संभावना है।
कैसे रहे Senco Gold के तिमाही नतीजे
FY25 की दूसरी तिमाही में Senco Gold का रेवेन्यू सालाना आधार पर 31 फीसदी बढ़कर 1500.5 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 1146.6 करोड़ रुपये था। कंपनी का प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स भी तिमाही के दौरान 1.6 फीसदी बढ़कर 12.1 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वर्ष की इसी अवधि में कंपनी का पीएटी 11.6 करोड़ रुपये था।
Senco Gold के शेयरों का प्रदर्शन
पिछले एक महीने में Senco Gold के शेयरों में 17 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि, पिछले 6 महीने में इसने 24 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 58 फीसदी भाग चुके हैं। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 60 फीसदी रिटर्न मिला है। वहीं, जुलाई 2023 से अब तक की अवधि में इसके निवेशकों को 176 फीसदी का मुनाफा हुआ है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।