IPO

NTPC Green IPO Day 1: खुदरा निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस, लेकिन एंप्लॉयीज के आरक्षित हिस्से को इतनी ही मिली बोली

NTPC Green IPO Day 1 Subscription: एनटीपीसी की ग्रीन एनर्जी इकाई एनटीपीसी ग्रीन के आईपीओ को खुदरा निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। 10 हजार करोड़ रुपये के आईपीओ में उनके लिए आरक्षित हिस्सा ओवरसब्सक्राइब हो चुका है। ओवरऑल अब तक यह इश्यू 25 फीसदी भरा है। एंकर निवेशकों का इसे अच्छा रिस्पांस मिला था। एंकर बुक के जरिए कंपनी ने न्यू वर्ल्ड फंड, गोल्डमैन सैक्स, मॉर्गन स्टैनले, गवर्नमेंट ऑफ सिंगापुर, अबूधाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी और बीएनपी पारिबास समेत अन्य निवेशकों से 3960 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। ग्रे मार्केट से फीके संकेत मिल रहे हैं लेकिन मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक आईपीओ में पैसे लगाने का फैसला फाइनेंशियल और फंडामेंटल के आधार पर लेना चाहिए।

NTPC Green IPO: कैटेगरीवाइज सब्सक्रिप्शन की स्थिति

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB)- 0.00 गुना

नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII)- 0.10 गुना

खुदरा निवेशक- 1.04 गुना

एंप्लॉयीज रिजर्व्ड- 0.13 गुना

शेयरहोल्डर्स- 0.43 गुना

टोटल- 0.25 गुना

(सोर्स: बीएसई, 19 Nov 2024 | 02:03:00 PM)

NTPC Green IPO की डिटेल्स

एनटीपीसी ग्रीन के ₹10,000.00 करोड़ के आईपीओ में ₹102-₹108 के प्राइस बैंड और 138 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं। एंप्लॉयीज को हर शेयर पर 5 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इश्यू का 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) और 10 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 25 नवंबर को फाइनल होगा। फिर BSE और NSE पर 27 नवंबर को एंट्री होगी। इश्यू का रजिस्ट्रार केफिन टेक है।

इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 925,925,926 नए शेयर जारी होंगे। एंप्लॉयीज के लिए 200 करोड़ रुपये के शेयर आरक्षित हैं। इसके अलावा 1 हजार करोड़ रुपये के शेयर एनटीपीसी के मौजूदा शेयरहोल्डर्स के लिए आरक्षित हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से 7500 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी सब्सिडियरी एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी का कर्ज हल्का करने और बाकी पैसों का इस्तेमाल आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।

कंपनी के बारे में

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी 24 सितंबर तक ऑपरेटिंग कैपेसिटी के हिसाब से और मार्च 2024 तक पावर जेनेरेशन के हिसाब से रिन्यूएबल एनर्जी (हाइड्रो एनर्जी छोड़कर) के मामले में देश की सबसे बड़ी सरकारी कंपनी है। कंपनी के रिन्यूएबल एनर्जी पोर्टफोलियो में सोलर और विंड पावर, दोनों एसेट्स हैं और इसकी मौजूदगी 6 से अधिक राद्यों में हैं। सितंबर 2024 में एनटीपीसी ग्रीन की ऑपरेशन कैपेसिटी सोलर प्रोजेक्ट्स में 3220 मेगावॉट और विंड प्रोजेक्ट्स में 100 मेगावॉट की थी और औसतन पावर पर्चेज एग्रीमेंट (PPA) पीरियड 25 वर्षों का है। एनटीपीसी का लक्ष्य वित्त वर्ष 2032 तक 60 गीगावॉट की रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी हासिल करने का है। अभी इसके पास 3.5 गीगावॉट की इंस्टॉल्ड कैपेसिटी है और 28 गीगावॉट से अधिक अंडर डेवलपमेंट है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 23,518.50  0.28%  
NIFTY BANK 
₹ 50,626.50  0.52%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 77,578.38  0.31%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,237.40  1.85%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,736.00  1.81%  
CIPLA LTD 
₹ 1,470.00  0.32%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 781.95  1.30%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 802.40  1.46%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 6,580.00  0.18%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,524.30  0.83%  
WIPRO LTD 
₹ 561.00  1.47%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,244.00  0.75%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 139.58  1.15%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 638.00  2.00%