Honasa Consumer Share Price: मामाअर्थ की पैरेंट कंपनी, होनसा कंज्यूमर के शेयरों में आज लगातार दूसरे दिन भारी गिरावट आई। शुरुआती कारोबार में शेयर 18 फीसदी तक टूट गया। इसके साथ ही इसका भाव 242.4 रुपये के अपने नए 52-वीक लो पर पहुंच गया। इससे पहले सोमवार 18 नवंबर को भी होनसा कंज्यूमर के शेयरों में 20 फीसदी का लोअर सर्किट लगा था। पिछले 2 दिन में यह शेयर 35 फीसदी तक गिर चुका है। यह गिरावट होनसा कंज्यूमर के सितंबर तिमाही के खराब नतीजों के बाद आई है। कंपनी को करीब 5 तिमाहियों के बाद पहली बार घाटा हुआ है। इसके चलते अधिकतर मार्केट एनालिस्ट्स ने शेयर की रेटिंग और टारगेट प्राइस में कटौती कर दी है।
सुबह 10.45 बजे के करीब, होनसा कंज्यूमर के शेयर 11 फीसदी की गिरावट के साथ 263 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। यह इसके 324 रुपये के आईपीओ प्राइस से भी काफी कम है। 2024 में अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 40 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। इस गिरावट के साथ होनासा कंज्यूमर का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी अब 1 अरब डॉलर से कम हो गई है।
होनसा कंज्यूमर को सितंबर तिमाही में 19 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी 29 करोड़ रुपये के शुद्ध मुनाफे में रही थी। कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 7 फीसदी घटकर 462 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में 496 करोड़ रुपये रही थी। इस बीच कंपनी का कुल खर्च 9 फीसदी बढ़कर 506 करोड़ रुपये रहा।
इस गिरावट के पीछे मुख्य वजह कंपनी के प्रोजेक्ट ‘नींव’ को बताया जा रहा है, जिसके तहत कंपनी ने डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (D2C) डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल पर अधिक फोकस किया और इसके चलते इनवेंट्री में एडजस्टमेंट करना पड़ा।
होनसा कंज्यूमर को इस खराब नतीजे के बाद ब्रोकरेज फर्मों से रेटिंग में डाउनग्रेड का सामना करना पड़ा। गोल्डमैन सैक्स ने इसकी रेटिंग को घटाकर न्यूट्रल कर दिया और इसके टारगेट प्राइस को 570 रुपये से घटाकर 375 रुपये कर दिया। जेपी मॉर्गन ने भी स्टॉक की रेटिंग को घटाकर ‘अंडरवेट’ कर दिया और इसके टारगेट प्राइस को कम करके 330 रुपये कर दिया।
होनसा कंज्यूमर के शेयर पर ब्रोकरेज के नजरिए को आप नीचे दिए टेबल में देख सकते हैं-
इस बीच, जेफरीज और JN फाइनेंशियल ने शेयर पर अपनी ‘Buy’ रेटिंग बरकरार रखी। जेफरीज ने कहा, “हम भी निराश हैं, लेकिन हमें फाउंडर्स पर भरोसा है कि वे ग्रोथ को वापस पटरी पर लाएंगे। होनासा कंज्यूमर इस समय इकलौता स्टार्ट-अप नहीं है जो दर्द से गुजर रहा है
डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।