नई दिल्ली: शेयर मार्केट ने मंगलवार को कई दिनों बाद निवेशकों को मुस्कुराने का मौका दिया। शुरुआत एक घंटे से भी कम समय में सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों में तगड़ा उछाल आया। सेंसेक्स में जहां 800 से ज्यादा अंकों की तेजी आ गई तो वहीं निफ्टी भी 250 से ज्यादा चढ़ गया।सुबह 10 बजे सेंसेक्स 786.11 अंकों की बढ़त के साथ 78,125.12 पर था। वहीं निफ्टी 242.45 अंकों की तेजी के साथ 23,696.25 अंक पर कारोबार कर रहा था। इस दौरान मार्केट में उतार-चढ़ाव जारी था
किन शेयरों में आई तेजी?
मंगलवार सुबह हुई शेयरों में तेजी देखी गई। इनमें एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, एमएंडएम, अदानी पोर्ट्स, इंफोसिस, पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, टीसीएस, मारुति, टाइटन और एचडीएफसी बैंक सबसे ज्यादा प्रॉफिट में रहे। वहीं जबकि कोटक महिंद्रा बैंक, सन फार्मा और बजाज फिनसर्व सबसे ज्यादा नुकसान में रहे।
क्या रिकवरी नहीं रहेगी बरकरार?
जानकारों के मुताबिक यह रुझान तेज रिकवरी का संकेत नहीं देता। सितंबर में बाजार को रिकॉर्ड स्तर पर ले जाने वाली गति समाप्त हो गई है। जानकारों के मुताबिक हाल के बाजार रुझानों से पता चलता है कि मार्केट में फिलहाल कोई तेज सुधार नहीं दिख रहा है।
एफआईआई की बिक्री और वित्त वर्ष 25 में कमजोर आय वृद्धि को लेकर चिंताओं को देखते हुए रिकवरी हो सकती है, जो बरकरार रहने की संभावना नहीं है।
एशियाई बाजारों में भी आई तेजी
मंगलवार को एशियाई बाजारों में भी तेजी दिखाई दी। वहीं अमेरिकी बॉन्ड यील्ड और डॉलर कई महीनों के उच्चतम स्तर से नीचे आ गए। ऐसा इसलिए क्योंकि व्यापारी डोनाल्ड ट्रंप के कैबिनेट चयन की प्रतीक्षा कर रहे थे और फेडरल रिजर्व की आसान नीति के दृष्टिकोण का अनुमान लगाने की कोशिश कर रहे थे।