नई दिल्ली: इस हफ्ते भी शेयर मार्केट में तीन छुट्टियां रहने वाली हैं। हर हफ्ते शनिवार और रविवार को शेयर मार्केट में अवकाश होता है। इस दौरान किसी भी प्रकार की ट्रेडिंग नहीं होती। वहीं नेशनल हॉलिडे और किसी खास मौके पर भी शेयर मार्केट की छुट्टी होती है और कोई ट्रेडिंग नहीं होती।इस हफ्ते शनिवार और रविवार के अलावा कल यानी 20 नवंबर को भी शेयर मार्केट बंद रहेगी। इस दौरान किसी भी प्रकार की ट्रेडिंग नहीं होगी। कल यानी बुधवार को न तो कोई नेशनल हॉलिडे है और न ही कोई फेस्टिवल। अगर आप शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि आखिर कल शेयर मार्केट बंद क्यों रहेगी।
क्या है 20 नवंबर को?
कल यानी 20 नवंबर को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने हैं। इस कारण शेयर मार्केट की छुट्टी रहेगी। इस दौरान शेयर बाजार में किसी भी प्रकार की कोई ट्रेडिंग नहीं होगी।
शेयर मार्केट में कब छुट्टी रहती है, इसे लेकर BSE और NSE साल का कैलेंडर जारी करते हैं। चूंकि कई बार ऐसे मौके भी आते हैं जब किसी दिन छुट्टी के बारे में कैलेंडर में कोई जानकारी नहीं दी जाती। ऐसे में BSE और NSE नोटिफिकेशन के जरिए छुट्टी की घोषणा करते हैं।
तीन दिन रहेगी छुट्टी
शेयर मार्केट में इस हफ्ते भी तीन दिन छुट्टी रहेगी। पिछले हफ्ते भी तीन दिन छुट्टी रही थी। पिछले हफ्ते 15 नवंबर को गुरुनानक जयंती के मौके पर शेयर मार्केट में अवकाश था। इसके बाद शनिवार और रविवार को भी छुट्टी रही थी।
इस हफ्ते बुधवार 20 अक्टूबर को चुनाव के बाद शनिवार और रविवार को भी शेयर मार्केट में छुट्टी रहेगी।
अगले महीने 10 दिन नहीं होगा कारोबार
अगले महीने यानी दिसंबर में 10 दिन कोई कारोबार नहीं होगा। यानी दिसंबर में 10 दिन शेयर मार्केट की छुट्टी रहेगी। इसमें 4 शनिवार और 5 रविवार शामिल हैं। इसके अलावा 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर भी शेयर मार्केट बंद रहेगी।
शेयर मार्केट में आई तेजी
मंगलवार को शेयर मार्केट में काफी दिनों बाद तेजी देखी गई। सेंसेक्स 1000 अंकों से ज्यादा उछल गया। वहीं निफ्टी में भी 300 अंकों से ज्यादा की तेजी आई। शेयर मार्केट में इस तेजी के साथ निवेशकों को 6 लाख करोड़ रुपये का फायदा हो गया।