Top 20 Stocks Today- हीरो मोटो के नतीजे दूसरी तिमाही में अनुमान के पास रहे। मुनाफे में 14 तो आय में करीब 11 परसेंट का उछाल देखने को मिला। मार्जिन भी उम्मीद के मुताबिक रही। रुरल सेक्टर में अच्छे डिमांड के चलते फेस्टिव सीजन में कंपनी ने रिकॉर्ड गाड़ियां बेची। कंपनी ने 14 से 16% मार्जिन बरकरार रखने का भरोसा दिया। इसकी वजह से इस ऑटो कंपनी के शेयरों में आज एक्शन देखने को मिल सकता है और बाजार की नजरें भी अन्य ऑटो स्टॉक्स पर रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए CROMPTON GREAVES CONSUMER ELECTRICALS और HDFC AMC सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
1) CROMPTON GREAVES CONSUMER ELECTRICALS (GREEN)
सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 97.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 125 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 1,782.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,896 करोड़ रुपये रही। Q2 में EBITDA 174.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 203.4 करोड़ रुपये रहा। Q2 में EBITDA मार्जिन 9.8% से बढ़कर 10.7% रही
2) GLENMARK PHARMA (GREEN)
सालाना आधार पर Q2 में 180.2 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले 354.4 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। Q2 में आय 3,207.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,433.7 करोड़ रुपये रही
सालाना आधार पर Q2 में आय 1942 करोड़ रुपये से बढ़कर 2190 करोड़ रुपये रही। Q2 में 103 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले 10 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। Q2 में EBITDA 16 करोड़ रुपये के मुकाबले 57 करोड़ रुपये रहा
4) HINDUSTAN ZINC (GREEN)
राजस्थान में गोल्ड माइन ब्लॉक के लिए बोली जीती
कंपनी ने एलेग्रो माइक्रोसिस्टम्स के साथ करार बढ़ाया। मैग्नेटिक सेंसर और पावर सेमीकंडक्टर के लिए करार बढ़ाया
वीरेंद्र कुमार की टीम
शेयर 200DEMA के नीचे फिसला इसमें दबाव की आशंका है
शेयर 200DEMA के नीचे फिसला। शेयर में 3290 के नीचे ब्रेकडाउन नजर आ रहा है
100DEMA शेयर का क्रिटिकल लेवल है। शेयर 4300 के ऊपर निकला तो ये 4400 तक पहुंच सकता है
अच्छे नतीजों के कारण शेयर में तेजी की उम्मीद है
402 के नीचे फ्लैग पैटर्न ब्रेकडाउन नजर आ रहा है
अपडेट जारी—–
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)