Mamaearth Share Price: मामाअर्थ की पैरेंट कंपनी, होनसा कंज्यूमर के शेयर सोमवार 18 नंवबर को औंधे मुंह गिर गए। शेयर का भाव 20% घटकर लोअर सर्किट सीमा में आ गया। इसके साथ ही मामाअर्थ के शेयरों का भाव अब इसके 324 रुपये के IPO प्राइस के भी नीचे चला गया है। यह गिरावट कंपनी के सितंबर तिमाही के निराशाजनक नतीजों के ऐलान के बाद आया है। होनसा कंज्यूमर सितंबर तिमाही के दौरान घाटे में रही। यह पिछली 5 तिमाहियों में पहली बार है, जब कंपनी ने घाटा दर्ज किया है।
होनसा कंज्यूमर को सितंबर तिमाही में करीब 19 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी 29 करोड़ रुपये के मुनाफे में रही थी। EBITDA के स्तर पर भी कंपनी करीब 30.7 करोड़ रुपये के घाटे में रही। कंपनी का रेवेन्यू भी सितंबर तिमाही में 7 फीसदी घटकर 462 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 496 करोड़ रुपये था।
कंपनी के मैनेजमेंट ने इनवेंट्री में गिरावट के अलावा अपने सबसे प्रमुख ब्रांड, मामाअर्थ की ग्रोथ में सुस्ती को भी स्वीकार किया और कहा कि इसे आगामी तिमाहियों में रफ्तार देने के लिए नई रणनीतियां बनाने की जरूरत है।
खराब नतीजों के बाद अधिकतर ब्रोकरेज फर्मों ने कंपनी की रेटिंग या टारगेट प्राइस में कटौती की है। विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने होनसा कंज्यूमर के शेयरों को ‘अंडरवेट’ की रेटिंग दी है और इसके टारगेट प्राइस को घटाकर 330 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज ने रेवेन्यू के कम अनुमान और कमजोर मार्जिन आउटलुक को देखते हुए इसकी वित्त वर्ष 25-26 की अर्निंग्स अनुमानों में भारी कटौती की है।
हालांकि जेफरीज ने होनसा कंज्यूमर के शेयर पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है, लेकिन इसके टारगेट प्राइस को घटाकर 425 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि इन्वेंट्री में गिरावट और कंपनी का घाटे में आना निराशाजनक थी। लेकिन इससे भी चिंताजनक फाउंडर्स को वह बयान था, जिसमें उन्होंने नए सिरे से अपनी रणनीतियों को तैयार करने का जिक्र किया है। इस बयान ने अनिश्चितता को और बढ़ा दिया है।
जेफरीज को मानना है कि शेयर पर आगे भी दबाव बना रहेगा और जो शेयरधारक बाहर निकलने की सोच रहे हैं, उन्हें कम लिक्विडिटी के कारण अगले कुछ सप्ताह तक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। उसने कहा, “हम भी निराश हैं, लेकिन फाउंडर्स पर भरोसा है कि वे वापस पटरी पर आ जाएंगे। ब्रोकरेज ने साथ में यह भी कहा कि होनासा कंज्यूमर इकलौता स्टार्ट-अप नहीं है जो इस समय मुश्किलों से गुजर रहा है।”
Emkay ने होनासा कंज्यूमर की रेटिंग को ‘Buy’ से घटाकर ‘Sell (बेचें)’ कर दिया है और इसके टारगेट प्राइस को भी 600 रुपये से सीधे 50 प्रतिशत घटाकर 300 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि होनासा कंज्यूमर का दूसरी तिमाही का प्रदर्शन कमजोर रहा और आगे की राह उतार-चढ़ाव भरी है। इमके ने वित्त वर्ष 2025-27 के दौरान अपने अर्निंग्स अनुमानों को ‘कंजर्वेटिव’ तरीके से 35% तक कम कर दिया है।
सुबह 10.30 बजे के करीब, होनसा कंज्यूमर के शेयर एनएसई पर 20 फीसदी की लोअर सर्किट सीमा में लॉक थे। स्टॉक का भाव 297.25 रुपये पर आ गया था। इस साल अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 30 फीसदी की गिरावट आ चुकी है
डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।