Surya Roshni Shares: स्टील पाइप और एलईडी बल्ब बनाने वाली कंपनी सूर्या रोशनी के शेयर सोमवार 18 नवंबर को 10 फीसदी से अधिक गिर गए। कंपनी के शेयरों में पिछले 6 दिनों से लगातार गिरावट आ रही है। 8 नवंबर के बाद से यह शेयर हर रोज लाल निशान में बंद हो रहा है और इस दौरान अबतक इसमें करीब 18 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। लगातार बिकवाली के कारण शेयर अपने प्रमुख मूविंग एवरेज से नीचे चला गया है, जो एक बेयरिश मोमेंटम का संकेत है।
एनालिस्ट्स का कहना है कि इस गिरावट के पीछे मुख्य कारण सितंबर तिमाही में कंपनी के खराब नतीजे और शेयर बाजार में आई हालिया अस्थिरता हो सकती है। नतीजों के साथ ही सूर्या रोशनी ने शेयरधारकों को बोनस शेयर के साथ डिविडेंड देने का ऐलान किया था।
सूर्या रोशनी ने 14 नवंबर को बताया कि उसके बोर्ड ने शेयरधारकों को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी दी है। इसके तहत सभी योग्य शेयरधारकों को उनके पास मौजूद हर एक शेयर के बदले एक शेयर मुफ्त दिया जाएगा। कंपनी ने कहा कि बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान वह आने वाले दिनों में करेगी। इसके अलावा कंपनी ने कहा कि सभी योग्य शेयरधारकों को हर शेयर पर 2.5 रुपये का डिविडेंड बांटा जाएगा। डिविडेंड के उद्देश्य से 29 नवबंर 2024 को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है।
सितंबर तिमाही में सूर्या रोशनी का प्रदर्शन बाजार के अनुमानों से खराब रहा। सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 20 फीसदी की गिरावट आई। वहीं EBITDA करीब 40 फीसदी घट गया, जबकि शुद्ध मुनाफे में पिछले साल के मुकाबले करीब 55 फीसदी की गिरावट आई। कंपनी ने इस निराशाजनक प्रदर्शन का कारण HR स्टील की कीमतों में भारी गिरावट को बताया।
दोपहर 2 बजे के करीब, सूर्या रोशनी के शेयर एनएसई पर करीब 10.13 फीसदी की गिरावट के साथ 556 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस साल अबतब कंपनी के शेयरों में करीब 30.36 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।