Pinaka Weapon System: डिफेंस सेक्टर में भारत को बड़ी कामयाबी मिली है। भारत ने 14 नवंबर को पिनाका वेपन सिस्टम का सफलतापूर्वक परीक्षण पूरा किया। यह रॉकेट लॉन्चर सिस्टम पूरी तरह से भारत में तैयार किया गया है। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि “इन परीक्षणों के दौरान, प्रोविजनल स्टाफ क्वालिटेटिव रिक्वायरमेंट्स (PSQR) मापदंडों, जैसे कि एक साल्वो मोड में कई लक्ष्यों को निशाना बनाने के लिए इसकी सटीकता,रेंजिंग, स्थिरता और फायर की दर का व्यापक परीक्षण करके मूल्यांकन किया गया है।”
इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार इस रॉकेट लॉन्चर का इस्तेमाल देश की उत्तरी सीमाओं पर तैनात चीनी सिस्टम को बेअसर करने के लिए आवश्यक है। इस मल्टी-लॉन्च रॉकेट सिस्टम के सफल परिक्षण पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ को बधाई दी।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दी बधाई
इस रॉकेट लॉन्चर के दो प्रकार है, जिसमें पहले का रेंज 40 किलोमीटर मार्क I और दुसरे मार्क II का रेंज 75 किमी बताई गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, “अब अगला कदम इसकी रेंज को 120 किमी और 200 किमी से अधिक तक बढ़ाने की तैयारी है, जिसके लिए पहले से ही काम चल रहा है।” रक्षा मंत्रालय ने इस बात पुष्टि की कि अपग्रेड किए दो इन-सर्विस पिनाका लॉन्चरों से कुल 12 राकेटों का सफल परीक्षण किया गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस प्रणाली के सफल परिक्षण और पीएसक्यूआर सत्यापन के लिए डीआरडीओ और भारतीय सेना की तारीफ करते हुए कहा कि “सशस्त्र बलों में तोपखानों में पिनाका हथियार प्रणाली के शामिल होने से इनकी मारक क्षमता में और काफी वृद्धि होगी।”
DRDO has successfully completed the Flight Tests of Guided #Pinaka Weapon System. Various parameters such as ranging, accuracy, consistency and rate of fire for multiple target engagement in a salvo mode were assessed during the trials. The tests were conducted in three phases at… pic.twitter.com/qVtq4MqCse
— Ministry of Defence, Government of India (@SpokespersonMoD) November 14, 2024
क्या खास है पिनाक में
पिनाका एक मल्टी-लॉन्च रॉकेट सिस्टम है, जिसके द्वारा एक साथ कई रॉकेट लॉन्च किया जा सकता है। पिनाक से एक साथ कई तरह के रॉकेट लॉन्च किए जा सकते हैं। सेना एक साथ दुश्मन के कई ठिकानों को निशाना बना सकती है। 44 मिनट में 12 रॉकेट दागकर ये मल्टी-लॉन्च रॉकेट सिस्टम दुश्मन के ठिकानों को पल भर में खत्म करने की क्षमता रखता है।