ICICI बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए कई बदलाव कर दिये हैं। ये बदलवा 15 नवंबर 2024 से लागू हो गए हैं। इन बदलावों में फाइनेंस चार्ज, लेट पेमेंट फीस, फ्यूल, यूटिलिटी और एजुकेशन ट्रांजेक्शन से जुड़ी नए नियम शामिल है। इसके अलावा एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, रिवॉर्ड लिमिट और सप्लीमेंट्री कार्ड की फीस पर भी असर पड़ेगा।
लेट पेमेंट फीस में बदलाव
लेट पेमेंट चार्ज अब बकाया अमाउंट के आधार पर तय किए जाएगा।
₹101 से ₹500: ₹100
₹501 से ₹1,000: ₹500
₹1,001 से ₹5,000: ₹600
₹5,001 से ₹10,000: ₹750
₹10,001 से ₹25,000: ₹900
₹25,001 से ₹50,000: ₹1,100
₹50,000 से अधिक: ₹1,300
₹100 तक के बकाया पर कोई चार्ज नहीं होगा।
एजुकेशन ट्रांजेक्शन पर चार्ज
अंतरराष्ट्रीय शिक्षा और स्कूल या कॉलेज फीस का पेमेंट क्रेडिट कार्ड से करने पर कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगेगा। लेकिन यदि यह पेमेंट थर्ड-पार्टी ऐप्स के जरिए किया गया, तो 1% का चार्ज लिया जाएगा।
रिवॉर्ड पॉलिसी में बदलाव
अब कुछ खर्चों पर मासिक रिवॉर्ड लिमिट लागू की गई है।
यूटिलिटी और इंश्योरेंस पर एंट्री-लेवल और मिड-रेंज कार्ड होल्डर्स को ₹40,000 और प्रीमियम कार्ड होल्डर्स को ₹80,000 तक रिवॉर्ड मिलेगा।
ग्रॉसरी पर यह लिमिट एंट्री-लेवल और मिड-रेंज कार्ड होल्डर्स के लिए ₹20,000 और प्रीमियम कार्ड होल्डर्स के लिए ₹40,000 है।
सरकारी ट्रांजेक्शन, रेंटल पेमेंट और एजुकेशन खर्च अब माइलस्टोन बेनिफिट या सालना फीस छूट के लिए योग्य नहीं होंगे।
एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस में बदलाव
अब एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस पाने के लिए पिछले तिमाही में ₹75,000 खर्च करना होगा। स्पा सर्विस को इस लाभ से बाहर कर दिया गया है।
एमराल्ड कार्ड होल्डर्स के लिए सालाना फीस छूट लिमिट ₹12 लाख से घटाकर ₹10 लाख कर दी है। इसके अलावा फ्यूल सरचार्ज छूट लिमिट ₹1 लाख तक बढ़ा दी गई है।
इंटरेस्ट चार्ज
यदि तय तारीख तक पेमेंट पूरा नहीं किया गया, तो बकाया अमाउंट पर 3.8% हर महीने (46% सालाना) तक का ब्याज लगेगा। ये बदलाव यूजर्स के खर्च और सर्विस पर सीधा असर डाल सकते हैं। क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को अपनी खर्च करने की आदतों में बदलाव कर नई शर्तों के अनुसार चलना होगा।