Bihar Sakshamta Pariksha Result: बिहार बोर्ड ने शनिवार को दूसरे चरण की बिहार सक्षमता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 80713 शिक्षक शामिल हुए थे, जिनमें से 65716 शिक्षक सफल हुए। कक्षा 1 से 5 के लिए 81.45 फीसदी, कक्षा 6 से 8 के लिए 81.41 फीसदी, कक्षा 9 से 10 के लिए 84.20 फीसदी और कक्षा 11 से 12 के लिए 71.4 फीसदी शिक्षक पास हुए है। कुल पास शिक्षकों का प्रतिशत 81.42 फीसदी रहा।
परीक्षार्थी अपने परिणाम www.bsebsakshamta.com पर देख सकते हैं। बोर्ड ने घोषणा की है कि री-एग्जाम का परिणाम इस महीने के अंत तक जारी किया जाएगा। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने परिणाम की घोषणा की।
तीसरे चरण की परीक्षा का भी ऐलान
इसके साथ ही बीएसईबी ने तीसरे चरण की सक्षमता परीक्षा की तिथियों का भी ऐलान किया। यह परीक्षा 26 से 31 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएगी। इसका आवेदन पत्र 26 नवंबर से 8 दिसंबर तक भरे जा सकते हैं और एडमिट कार्ड 19 दिसंबर को जारी किए जाएंगे।