Market This Week: इस हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 1,906.01 अंक या 2.39 प्रतिशत गिरकर 77,580.31 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी इंडेक्स 615.5 अंक या 2.5 प्रतिशत गिरकर 23,532.70 पर बंद हुआ। बीएसई मिड-कैप इंडेक्स में लगभग 4 प्रतिशत की गिरावट आई। इसमें शामिल व्हर्लपूल ऑफ इंडिया, रिलैक्सो फुटवियर्स, क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी, ट्यूब इन्वेस्टमेंट ऑफ इंडिया, बायर क्रॉपसाइंस, लिंडे इंडिया, 3एम इंडिया, राजेश एक्सपोर्ट्स, यूको बैंक, कमिंस इंडिया, टाटा एलेक्सी, इंद्रप्रस्थ गैस, ग्लेनमार्क फार्मा, टोरेंट पावर के शेयर में 8-12 प्रतिशत के बीच गिरावट देखने को मिली। बीएसई लार्ज-कैप इंडेक्स 2.5 प्रतिशत गिर गया। इसमें ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, वन 97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम), अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइजेज, एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स (नायका), गेल इंडिया, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के में 7-14 प्रतिशत की कमजोरी नजर आई।
बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स में 4 परसेंट से ज्यादा टूटा
बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स में 4.6 प्रतिशत की गिरावट आई। इसके कोप्रान, ग्लोबस स्पिरिट्स, एंटनी वेस्ट हैंडलिंग सेल, एडवांस्ड एंजाइम टेक्नोलॉजीज, बीएएसएफ इंडिया, धर्मज क्रॉप गार्ड, पूर्वांकरा, इंसेक्टिसाइड्स इंडिया, आईएफजीएल रेफ्रेक्ट्रीज, आईआईएफएल सिक्योरिटीज, विष्णु केमिकल्स, हिताची एनर्जी इंडिया, द्वाराटेक्नोक्राफ्ट इंडस्ट्रीज (भारत), सी.ई. इन्फो सिस्टम्स (मैपमाईइंडिया), रोटो पंप्स, ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स इंडिया के शेयर कमजोर हुए। दूसरी ओर पिक्स ट्रांसमिशन, जेएसडब्ल्यू होल्डिंग्स, सास्केन टेक्नोलॉजीज, नलवा संस इन्वेस्टमेंट, शंकरा बिल्डिंग प्रोडक्ट्स, न्यूलैंड लेबोरेटरीज, बैंको प्रोडक्ट्स (इंडिया), डिशमैन कार्बोजेन एमसिस के शेयर ने 12-28 प्रतिशत के बीच बढ़त हासिल की।
एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप सबसे अधिक घटा
पिछले हफ्ते के दौरान एचडीएफसी बैंक ने अपना सबसे अधिक मार्केट कैप गंवाया। उसके बाद भारतीय स्टेट बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स का नंबर रहा। दूसरी ओर इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने अपने मार्केट-कैप में सबसे अधिक इजाफा किया।
सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर डालें तो, निफ्टी मेटल और पीएसयू बैंक इंडेक्सेस में 5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। निफ्टी एफएमसीजी और हेल्थकेयर इंडेक्सेस में 4 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। निफ्टी ऑटो और ऑयल एंड गैस इंडेक्स लगभग 4 प्रतिशत फिसले। हालांकि, निफ्टी आईटी इंडेक्स लगभग 1 प्रतिशत बढ़ा।
विदेशी निवेशक बने विक्रेता और घरेलू निवेशक खरीददार
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने इस हफ्ते भी अपनी बिकवाली बढ़ा दी। उन्होंने 9,683.64 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने भी अपनी खरीदारी बढ़ा दी। इस हफ्ते उन्होंने 12,508.14 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। नवंबर महीने में अब तक FIIs ने 29,533.17 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी और DII ने 26,522.32 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।
हफ्ते के दौरान, भारतीय रुपया 84.41 के नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया। रुपया 8 नवंबर के 84.37 के मुकाबले 14 नवंबर को 3 पैसे गिरकर 84.40 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)