Stock Market Holiday: 20 नवंबर 2024 को शेयर बाजार में छुट्टी रहने वाली है। इसकी वजह हैं महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव। इस दिन महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव होंगे और मतगणना 23 नवंबर को होगी। इसलिए 20 नवंबर को BSE और NSE दोनों एक्सचेंजों पर ट्रेडिंग बंद रहेगी। वैसे तो शेयर बाजार हर शनिवार और रविवार को बंद रहते हैं, लेकिन इसके अलावा कुछ अन्य सार्वजनिक अवकाशों पर भी मार्केट में छुट्टी रहती है।
बीएसई पर मौजूद डेटा के मुताबिक, बुधवार 20 नवंबर को इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट, SLB सेगमेंट, करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट्स, NDS-RST, ट्राई पार्टी रेपो, कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट, इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीप्ट्स (EGR) सेगमेंट सभी के लिए ट्रेडिंग हॉलिडे है।
NSE पर किस सेगमेंट में नहीं होगा कारोबार
एनएसई पर 20 नवंबर को इक्विटीज, इक्विटी डेरिवेटिव्स, कमोडिटीज डेरिवेटिव्स, कॉरपोरेट बॉन्ड्स, न्यू डेट सेगमेंट्स और निगोशिएटेड ट्रेड रिपोर्टिंग प्लेटफॉर्म सेगमेंट्स के लिए छुट्टी है। वहीं म्यूचुअल फंड्स, सिक्योरिटी लेंडिंग एंड बॉरोइंग स्कीम्स, करेंसी डेरिवेटिव्स और इंट्रेस्ट रेट डेरिवेटिव्स सेगमेंट में छुट्टी नहीं है।
आगे और किन तारीखों पर मार्केट बंद
बाकी बचे हुए साल 2024 में 20 नवंबर के बाद शनिवार और रविवार के अलावा शेयर बाजार अब 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर बंद रहेंगे। इससे पहले 15 नवंबर को शेयर बाजारों में गुरुनानक जयंती की छुट्टी थी।
14 नवंबर को कैसी रही थी बाजार की चाल
स्थानीय शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला गुरुवार, 14 नवंबर को भी जारी रहा। विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से बिकवाली जारी रहने, कंपनियों के तिमाही नतीजे उम्मीद के अनुरूप नहीं होने और महंगाई बढ़ने के बीच बाजार में गिरावट रही। बीएसई सेंसेक्स में लगातार तीसरे दिन गिरावट रही और यह 110.64 अंक या 0.14 प्रतिशत टूटकर 77,580.31 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 26.35 अंक या 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,532.70 पर बंद हुआ। निफ्टी में लगातार छठे दिन गिरावट रही।
सेंसेक्स के तीस शेयरों में हिंदुस्तान यूनिलीवर, एनटीपीसी, नेस्ले, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, अदाणी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स और बजाज फिनसर्व प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। दूसरी तरफ फायदे में रहने वाले शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एचडीएफसी बैंक शामिल हैं।