Q2 Results Major Accident: दुनिया इधर की उधर हो गई। अमेरिका में ट्रंप की वापसी, फेड का दरें घटाना, इजरायल और ईरान के बीच जंग, अमेरिका से लेकर भारतीय मार्केट में रिकॉर्ड तेजी। दूसरी तिमाही में वो सब कुछ हुआ जिसकी उम्मीद शायद ही आपने की होगी। नए शिखर के जश्न के साथ बिकवाली का दर्द देकर अब Q2 विदा हो चुका है। किसी भी दौर के बीतने के बाद उसकी खट्टी-मिठी यादें रह जाती हैं। लेकिन Q2 अपने बड़े ACCIDENTS के लिए भी याद किया जाएगा। दूसरी तिमाही में बाजार का सच से सामना हुआ, यही वजह है कि मार्केट अब तक संभल नहीं पा रहा है और धड़ाम-धड़ाम गिरे जा रहा है। लेकिन पहले जानते है कैसे रहे किस सेक्टर के लिए दूसरी तिमाही के नतीजे।
Q2 नतीजों से क्या मिले संकेत?
दूसरी तिमाही में FMCG डिमांड कमजोर रही और अर्बन कंजम्प्शन में सुस्ती देखने को मिली। वहीं IT सर्विस की डिमांड में थोड़ी रिकवरी देखने को मिली लेकिन बैंकिंग के मुनाफे में सुधार, एसेट क्वालिटी का ट्रेंड पॉजिटिव रहा। FMCG, ऑयल एंड गैस सेक्टर में अर्निंग्स डाउनग्रेड रहे। माइक्रोफाइनेंस और ऑटो सेक्टर में भी अर्निंग्स डाउनग्रेड रही।
दूसरी तिमाही में एफएमसीजी सेक्टर में शहरी मार्केट में कमजोर ट्रेंड रहा। अब तक फेस्टिव सीजन डिमांड में सुस्ती देखने को मिली। कमजोर वॉल्यूम के चलते दूसरी तिमाही में एफएमसीजी सेक्टर में मार्जिन प्रेशर देखने को मिला।
वहीं Q2 में बैंक, IT सर्विसेज और रियल्टी के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। IT सर्विसेज में डिमांड रिकवरी दिखी। बैंकों और रियल्टी कंपनियों के नतीजे अच्छे रहे।
क्या है एक्सपर्ट्स की राय
बाजार के लिए कैसे रहे दूसरी तिमाही के नतीजे इस पर बात करते हुए Geojit Financial Services के गौरांग शाह ने कहा कि दूसरी तिमाही के नतीजों से बाजार की टेंशन बढ़ी है। कंपनी के कारोबार को लेकर उनका भविष्य सकारात्मक नजर आ रहा है। भले ही मैनेजमेंट की कमेंट्री थोड़ी चेतावनी वाली रही है लेकिन आगे जाकर कंपनियों के अर्निंग ग्रोथ में सुधार दिखेगा। लिहाजा धीरे-धीरे चुनिंदा कंपनियों में लंबी अवधि का नजरिया रख निवेश की रणनीति बनाए।
AUM Capital के राजेश अग्रवाल ने कहा कि किसी एक खराब तिमाही से सब खत्म नहीं होता। बाजार का वैल्युएशन महंगा हो गया था। कई कंपनियां में खबरों के आधार पर तेजी देखने को मिली थी वहां अब मुनाफावसूली हो रही है। राजेश अग्रवाल ने आगे कहा कि बाजार में लंबी अवधि के लिहाज से निवेश किया जा सकता है। बाजार फिलहाल आरबीआई के रेट कट और महाराष्ट्र के चुनाव नतीजों का इंतजार कर रहा है।
कैसे रहे कंपनियों के Q2 नतीजे
इंडसइंड बैंक के दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद शेयर में 19 फीसदी की गिरावट आई। गिरावट के बाद स्टॉक ने रिकवरी नहीं की। दूसरी तिमाही में CASA Ratio 35.87 फीसदी पर रहा जबकि NIM सालाना आधार पर 4.08 फीसदी पर रहा।
वॉल्यूम में 1.5% की कमी और 1-2% ग्रोथ का अनुमान था । वहीं कमजोर कंज्यूमर डिमांड से कुछ ब्रान्ड्स पर दबाव दिखा। दूसरी तिमाही में आय 1.3% बढ़ी है। जबकि मार्जिन 24.3% से घटकर 22.9% पर रहा।
वॉल्यूम में 0.5% की कमी आई जबकि 6-8% ग्रोथ का अनुमान था। सालाना आधार पर मार्जिन 20.2% से घटकर 15.4% पर रहा। आगे के लिए मैनेजमेंट का सतर्क आउटलुक रखा है। छोटी अवधि में डिमांड को लेकर मैनेजमेंट में भरोसा कम है। नतीजों के बाद 2 दिनों में शेयर में 11-12 फीसदी की गिरावट आई थी।
EBITDAR मार्जिन 16.4% से घटकर 14.3% पर रहा। दूसरी तिमाही में कंपनी को `986 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। खर्च में तिमाही आधार पर 5% बढ़ोतरी देखने को मिला। ऑपरेशन कॉस्ट बढ़ने से मुनाफे पर असर दिखा।
दूसरी तिमाही चुनौती से भरा रहा। एग्रो केमिकल सेगमेंट में नरमी कायम है। हर सेगमेंट की रिकवरी में अलग-अलग समय लग सकता है । वैल्यू चेन में चीन ने क्षमता का विस्तार किया। नतीजों के बाद 20 फीसदी का लोअरसर्किट लगा लेकिन उसके बाद शेयर में वी-शेप रिकवरी दिखी।
दूसरी तिमाही में कंपनी को `471 Cr का घाटा हुआ। घाटे में वन टाइम ऑपेरेटिंग एक्सपेंस और प्रोविजनिंग शामिल है। तिमाही आधार पर GNPA 0.67% से बढ़कर 2.10% पर है।
गौरांग शाह की पसंद
INDUSIND BANK- खरीदें- टारगेट 1,650 रुपये
इंडसइंड बैंक के आंकड़ों को लेकर जो भी निराशा थी वह कम हुई है। स्टॉक 1000 रुपये के निचले स्तर तक फिसलेगा यह कहना गलत होगा। इस स्टॉक में पहले से ही हमारी खरीदारी की राय है। शेयर 1,650 रुपये का टारगेट दिखा सकता है।
INTERGLOBE AVIATION – खरीदें- टारगेट 4675 रुपये
नतीजों के बाद स्टॉक के टारगेट प्राइस में कटौती की है। कनेक्विटी को लेकर कंपनी में सुधार देखने को मिल रहा है। गिरावट भले है शेयर में लेकिन यह खरीदारी का मौका दे रही है। लिहाजा लंबी अवधि के लिहाजा से इसमें 4,675 रुपये के टारगेट के लिए खरीदारी करें।
AARTI INDUSTRIES- खरीदें -700 रुपये
जिस भाव पर स्टॉक खड़ा है वहां से शेयर अट्रैक्टिव लग रहा है। लंबी अवधि के लिहाज से खरीदारी करें।
राजेश अग्रवाल की पसंद
ASIAN PAINTS- दूर रहें
क्रूड में गिरावट, वॉल्यूम में दबाव के चलते इस स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं होगी। कंपनी का वैल्यूएशन काफी महंगा है। इंडस्ट्री के डायनेमिक में बदलाव आया है जिसके चलते अभी इस सेगमेंट में निवेश के लिए इंतजार करने की सलाह होगी।
NESTLE INDIA- लंबी अवधि के लिए खरीदें
बच्चों के फूड में डबल डिजिट ग्रोथ देखने को मिली।कंपनी में लंबी अवधि का नजरिया रख खरीदारी करें।
मैनेजमेंट की कमेंट्री पॉजिटिव है। 420 रुपये के लक्ष्य के लिए इसमें खरीदारी करनी चाहिए। मौजूदा स्तर से लंबी अवधि में 20 फीसदी की अपसाइड दिखने को मिल सकती है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।