PTC Industries Q2: पीटीसी इंडस्ट्रीज ने आज 16 नवंबर को FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 112 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 17.31 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। फर्म ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की जुलाई-सितंबर अवधि में यह आंकड़ा 8.14 करोड़ रुपये था। गुरुवार को इसके शेयरों में 0.34 फीसदी की गिरावट आई और यह स्टॉक BSE पर 11091.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
कैसे रहे PTC Industries के तिमाही नतीजे?
दूसरी तिमाही में पीटीसी इंडस्ट्रीज का रेवेन्यू 72.36 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में यह 57.51 करोड़ रुपये था। हालांकि, सितंबर तिमाही में कंपनी का खर्च बढ़कर 58.75 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में यह 49.78 करोड़ रुपये था।
सितंबर तिमाही में कंपनी की कुल आय एक साल पहले इसी तिमाही के 60.28 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 80.78 करोड़ रुपये हो गई। सितंबर 2024 तिमाही में बिक्री 25.84 फीसदी बढ़कर 72.37 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 57.51 करोड़ रुपये थी।
इससे पहले सितंबर में कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी एरोलॉय टेक्नोलॉजीज को एयरोस्पेस एप्लिकेशन के लिए टाइटेनियम कास्ट कंपोनेंट्स की सप्लाई के लिए इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (IAI) से ऑर्डर मिला था।
PTC Industries का कारोबार
PTC इंडस्ट्रीज लिमिटेड एयरोस्पेस, डिफेंस और इंडस्ट्रियल सहित कई सेगमेंट्स में क्रिटिकल और सुपर-क्रिटिकल ऑपरेशन के लिए हाई प्रिसिजन मेटल कंपोनेंट्स का एक लीडिंग ग्लोबल सप्लायर है। कंपनी ने उत्तर प्रदेश और गुजरात में स्थित फैसिलिटी के साथ अच्छी तरह से इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स में निवेश किया है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।