Mercedes-Benz India Price Hike: जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने कहा है कि वह भारत में 1 जनवरी, 2025 से अपनी सभी गाड़ियों की कीमतों में 3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी। कंपनी ने कहा कि लागत में वृद्धि, महंगाई के दबाव और हाई ऑपरेशनल खर्च के कारण उसे यह कदम उठाना पड़ रहा है। मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने बयान में कहा कि भारत में मर्सिडीज-बेंज कारों की कीमतें GLC के लिए 2 लाख रुपये और टॉप एंड Mercedes-Maybach S 680 luxury limousine के लिए 9 लाख रुपये तक बढ़ाई जाएंगी।
आगे कहा कि बढ़ती इनपुट कॉस्ट, महंगाई और हाई ऑपरेशनल खर्च के कारण मर्सिडीज-बेंज इंडिया के बिजनेस ऑपरेशंस पर काफी दबाव पड़ रहा है। कंपनी पिछली तीन तिमाहियों से ऑपरेशनल कॉस्ट में वृद्धि को सहन कर रही है।
ओवरऑल मुनाफा हो रहा प्रभावित
मर्सिडीज-बेंज इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ संतोष अय्यर ने कहा, ‘‘पिछली तीन तिमाहियों से, हम अपने कॉस्ट स्ट्रक्चर पर बढ़ते दबाव का सामना कर रहे हैं। ऐसा मुख्य रूप से कच्चे माल की बढ़ती लागत, जिंस कीमतों में उतार-चढ़ाव, लॉजिस्टिक खर्चों में वृद्धि और महंगाई के चलते है।’’ आगे कहा कि हालांकि हम अपनी ऑपरेशनल कॉस्ट्स को ऑप्टिमाइज करके और हायर एफिशिएंसी के जरिए इन लागत दबावों को सहन कर रहे हैं, लेकिन वर्तमान चुनौतियों को देखते हुए ओवरऑल मुनाफा प्रभावित हो रहा है। कारोबार की सस्टेनेबिलिटी सुनिश्चित करने के लिए कंपनी ने कीमतों में मामूली बढ़ोतरी का फैसला किया है।
अय्यर ने कहा कि यह प्राइस करेक्शन उन व्हीकल्स पर लागू होगा, जो वर्तमान में स्टॉक में नहीं हैं। इससे सभी मौजूदा और आगे के लिए 31 दिसंबर, 2024 तक बुकिंग के लिए प्राइस प्रोटेक्शन मिलेगा। वर्तमान में, मर्सिडीज-बेंज इंडिया कई तरह की गाड़ियां बेचती है, जिनकी कीमत 45 लाख से लेकर 3.6 करोड़ रुपये तक है।