Hubtown Q2 Results: रियल एस्टेट कंपनी हबटाउन लिमिटेड (Hubtown Ltd) ने अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, FY25 की दूसरी तिमाही में रियल्टी कंपनी के मुनाफे में 550% की बढ़ोतरी हुई है. जबकि बिक्री 77.95% बढ़ी है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. शेयर ने निवेशकों को एक साल में 335% का तगड़ा रिटर्न दिया है.
Hubtown Q2 Results: कैसे रहे नतीजे
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष 2024-25 की सितंबर तिमाही में रियल्टी कंपनी हबटाउन के नतीजे दमदार रहे. दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 550.39% बढ़कर 16.65 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एक साल पहले समान तिमाही में मुनाफा 2.56 करोड़ रुपये था. सितंबर तिमाही में कंपनी की बिक्री 77.95% चढ़कर 98.94 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल इसी तिमाही में 55.60 करोड़ रुपये थी.
Hubtown Share History: 6 महीने में 101% रिटर्न
मल्टीबैगर रियल्टी स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो इस हफ्ते शेयर 2 फीसदी तक गिरा है. हालांकि, बीते6 महीने में इसमें 101 फीसदी और इस साल 237 फीसदी का उछाल आ चुका है. पिछले एक साल में शेयर ने 335 फीसदी, 2 वर्ष में 423 फीसदी, 3 साल में 667 फीसदी और बीते 5 वर्ष में 2080% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. स्टॉक का 52 वीक हाई 342.15 रुपये है, जो इसने 30 सितंबर 2024 को बनाया था. 52 वीक लो 63.25 रुपये है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)