Uncategorized

Suzlon, Tata Power, IREDA जैसे मल्टीबैगर शेयरों पर रखें नजर, सरकार की ओर से आई बड़ी खबर

 

Renewable Energy Stocks: रिन्युएबल एनर्जी सेक्टर पर पिछले कुछ वक्त में लगातार फोकस बढ़ा है. सरकार भी सेक्टर के विकास के लिए कई कदम उठा रही है. शेयर बाजार में इस सेक्टर की लिस्टेड कंपनियों ने जबरदस्त मल्टीबैगर रिटर्न भी दिए हैं और सरकार की नई घोषणा से यहां और एक्शन देखने को मिल सकता है. दरअसल, सरकार का 500 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता हासिल करने को कार्यबल गठित करने का प्रस्ताव है.

नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री ने क्या कहा?

केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी ने बिजली मंत्रालय के परामर्श से एक कार्यबल के गठन का प्रस्ताव किया है. इसका मकसद 2030 तक 500 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को पूरा करने के प्रयासों को गति देना है. जोशी ने उद्योग और संबंधित पक्षों से ऐसी रणनीतियां तैयार करने का आग्रह किया, जिससे देश को समयबद्ध तरीके से लक्ष्य पूरा करने में मदद मिले.

नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) ने गुरुवार को बयान में कहा कि भुवनेश्वर में एक कार्यक्रम में मंत्री ने 500 गीगावाट के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में सभी संबंधित पक्षों के प्रयासों को व्यवस्थित करने के लिए बिजली मंत्रालय के परामर्श से एक कार्यबल के गठन का प्रस्ताव किया है.

उन्होंने कहा कि देश पहले ही स्वच्छ ईंधन स्रोतों से 212 गीगावाट ऊर्जा क्षमता हासिल कर चुका है और 2030 के लक्ष्य को पार करने के रास्ते पर है. मंत्री ने चुनौतियों से पार पाने और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में प्रगति में तेजी लाने के लिए सभी पक्षों के बीच ठोस, सहयोगात्मक प्रयासों के महत्व की बात कही. जोशी ने आश्वस्त किया कि सरकार स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में तकनीकी प्रगति और नवोन्मेष को बढ़ावा देना जारी रखेगी.

Renewable Energy Stocks

रिन्युएबल एनर्जी क्षेत्र की कई बड़ी कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड हैं, जैसे Suzlon, Tata Power, NHPC, IREDA, Inox Wind, JSW Energy, Orient Green Power. इनमें से कई निवेशकों के फेवरेट हैं और इन्होंने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. जैसे कि Suzlon Share ने 2,421% का रिटर्न दिया है. हालांकि, शेयर अपने 80 रुपये के ऑल टाइम हाई से 34% गिर गया है. IREDA, जोकि पिछले साल दिसंबर में लिस्ट हुई थी, वो 1 साल के अंदर ही 202% का रिटर्न दे चुकी है. वहीं, NHPC ने 235% का रिटर्न दिया है. Tata Power ने 643% का रिटर्न दिया है.

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 23,532.70  0.11%  
NIFTY BANK 
₹ 50,179.55  0.18%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 77,580.31  0.14%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,267.60  1.24%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,692.75  0.68%  
CIPLA LTD 
₹ 1,499.75  0.39%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 774.30  1.52%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 804.25  0.54%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 6,549.15  0.26%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,550.50  0.00%  
WIPRO LTD 
₹ 566.70  0.40%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,256.95  0.26%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 137.98  0.86%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 627.35  0.12%