- Hindi News
- Business
- SBI Seeks 1.25 Billion Dollars Loan In One Of Country’s Largest Bank Lending In 2024
नई दिल्ली10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने 1.25 बिलियन डॉलर यानी 10,553 करोड़ रुपए का लोन लेने का प्लान बनाया है। यह इस साल किसी बैंक की तरफ से डॉलर में लिया जाने वाला सबसे बड़ा लोन होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामले से जुड़े लोगों ने यह जानकारी दी। पांच साल के इस लोन को हासिल करने में सीटीबीसी बैंक, HSBC होल्डिंग्स और ताइपेई फुबोन बैंक SBI की मदद कर रहे हैं। इस लोन पर SBI को सिक्योर्ड ओवरनाइट फाइनेंसिंग रेट से 92.5 बेसिस पॉइंट्स ज्यादा इंटरेस्ट चुकाना होगा। SBI देश का सबसे बड़ा बैंक है।
इस खबर को लेकर SBI की ओर से अब तक कोई जवाब सामने नहीं आया
SBI गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी स्थित अपनी ब्रांच के जरिए यह लोन ले रहा है। लोन के पैसे का इस्तेमाल सामान्य कारोबारी जरूरतों के लिए होगा। हालांकि इस बारे में SBI की ओर से अब तक कोई जवाब सामने नहीं आया है।
SBI लोकल फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस के साथ मिलकर यह फॉरेन करेंसी लोन जुटा रहा
SBI कुछ लोकल फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस के साथ मिलकर यह फॉरेन करेंसी लोन जुटा रहा है। इंडिया में सख्त नियमों की वजह से NBFC डॉलर में लोन जुटा रही है। NBFC को अपने कारोबार के विस्तार के लिए पैसे की जरूरत है।
चोलामंडलम इनवेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी 30 करोड़ डॉलर का लोन जुटा रही
चोलामंडलम इनवेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी 30 करोड़ डॉलर का लोन जुटा रही है। बैंक ऑफ बड़ौदा 75 करोड़ डॉलर का लोन जुटा रहा है। विदेश से डॉलर में लोन जुटाने की इन कोशिशों के बावजूद इस साल डॉलर में जुटाए गए लोन की वैल्यू 27% घटकर 14.2 बिलियन डॉलर रही है।
जुलाई में SBI ने 75 करोड़ डॉलर का लोन जुटाया था
यह जानकारी ब्लूमबर्ग के डेटा पर आधारित है। इस साल डॉलर में कम लोन लेने की वजह यह है कि अब तक किसी बड़ी कंपनी ने लोन नहीं जुटाया है। जुलाई में SBI ने 75 करोड़ डॉलर का लोन जुटाया था। यह तीन साल का लोन था।