दिल्ली में आज (15 नवंबर 2024) फिर सुबह से घना कोहरा की चादर छाई रही। दूर से देखने पर दिल्ली धुंध की चादर में लिपटी हुई नजर आ रही है। कई इलाकों में लगातार तीसरे दिन वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई। प्रदूषण से हालात बिगड़ गए हैं। NCR में AQI 400 से 500 के बीच है। वहीं दिल्ली के कई इलाकों में AQI 450 के पार चला गया है। जिससे लोगों को सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है। दिल्ली में प्रदूषण के बदतर हालात को देखते हुए आज से ग्रैप का तीसरा चरण लागू कर दिया गया है। सरकार को उम्मीद है कि इससे प्रदूषण के स्तर में कमी आएगी।
अपडेट जारी है….