बाजार के आगे के आउटलुक पर बात करते हुए भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस (Bharti AXA Life Insurance) के CIO राहुल भुस्कुटे ने कहा कि बाजार में थोड़ा करेक्शन आना जरुरी था। मई 2023 से बाजार में तेजी की रैली शुरु हुई जो लगातार चल रही थी। बीते 18 महीने में बाजार में जिस तरह की तेजी देखने को मिल रही है उस वक्त लोग बाजार की तेजी में कंपनियों के नतीजों पर सवाल नहीं उठा रहे थे। लेकिन अब दूसरी तिमाही में जब ज्यादातर कंपनियों ने नतीजे कमजोर पेश किए है तो लोग अर्निंग ग्रोथ को लेकर सवाल खड़ा कर रहे है। उन्होंने आगे कहा कि इस बाजार में जिन स्टॉक्स के अर्निंग ग्रोथ, ऑर्डर बुक अच्छी रहे है उनमें अभी भी तेजी देखने को मिली है। शेयर में तेजी के लिए नतीजों में ग्रोथ काफी अहम है।
राहुल भुस्कुटे ने आगे कहा कि पिछले 3 सालों से बाजार में एफआईआई की लगातार बिकवाली के बावजूद डॉमेस्टिक फ्लो मजबूती के साथ खड़े रहे है। अक्टूबर के डॉमेस्टिक फ्लो के आकंड़े भी काफी अच्छे रहे है। बाजार में अभी भी निफ्टी में 1 साल का रिटर्न देखें तो 20 फीसदी के ऊपर है जबकि मिडकैप में 25 फीसदी के ऊपर है। रिटेल इन्वेस्टर्स का 1 साल का रिटर्न अनुभव देखें तो वो अभी भी काफी पॉजिटीव है जिसके चलते बाजार में अभी भी पैनिक मोड़ में नहीं आना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि यूएस के चुनाव में ट्रंप की वापसी से महंगाई की चिंता बढ़ रही है। वहीं डॉलर इंडेक्स में तेजी भी बाजार के लिए आगे परेशानी का सबब बन सकती है। ऐसे में बाजार में जिन कंपनियों के अर्निंग ग्रोथ बेहतर है उन चुनिंदा शेयरों पर फोकस करना चाहिए।
आईटी सेक्टर बाजार का ब्राइट स्पॉट
आईटी सेक्टर पर बात करते हुए राहुल भुस्कुटे ने कहा कि गिरते बाजार में आईटी शेयर चमक रहे है और ये बाजार का ब्राइट स्पॉट है। दूसरी तिमाही में ज्यादातर कंपनियों के अर्निंग अच्छी रही है। आईटी सेक्टर में टर्नअराउंड दिख रहा है। आईटी सेक्टर आगे अच्छा प्रदर्शन करता नजर आएगा यह साफ संकेत दे रहा है। इस सेक्टर पर हमारा बुलिश नजरिया बना हुआ है।
बैंक सेक्टर के वैल्यूएशन बेहतर
बैंकिंग सेक्टर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि बाजार से जब भी पैसे निकलेगा बैंक शेयरों में बिकवाली होगी। लॉर्ज प्राइवेट बैंक सेक्टर के वैल्यूएशन बेहतर नजर आ रहे है। एफआईआई की बाजार में अगर फिर से खरीदारी लौटती है तो बैंकिंग सेक्टर अच्छा प्रदर्शन करता दिखाई देगा। बैंकिंग सेक्टर पर पॉजिटिव नजरिया है लेकिन इसमें चुनिंदा शेयरों पर दांव लगाने की सलाह होगी।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।