UltraTech Cement: अल्ट्राटेक सीमेंट नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर के प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिये 3,000 करोड़ रुपये तक जुटाएगी। यह रकम एक या दो किस्तों में जुटाई जाएगी। इसके जरिये सीमेंट कंपनी का मकसद बढ़ते कॉम्पिटिशन के बीच अपनी वित्तीय हैसियत बढ़ाना है। आदित्य बिड़ला ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी ने 15 नवंबर को ऐलान किया कि उसकी फाइनेंस कमेटी ने अनसिक्योर्ड और लिस्टेड नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
पिछले एक साल में अल्ट्राटेक के शेयरों में 22 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली है और यह 10,720 रुपये पर पहुंच चुका है। इस तरह, कंपनी का मार्केट कैपिटल तकरीबन 3.1 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। इस स्टॉक की परफॉर्मेंस नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी 50 सूचकांक से थोड़ी सी बेहतर रही है, जिसमें इस अवधि के दौरान 20 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
कंपनी की दूसरी तिमाही के नतीजे
सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट डेट मामूली बढ़ोतरी के साथ 8,793 करोड़ रुपये रहा, जबकि मार्च 2024 में यह आंकड़ा 2,779 करोड़ रुपये रहा। संबंधित अवधि के दौरान मार्जिन में सुस्ती के बावजूद अल्ट्राटेक ने डोमेस्टिक सेल्स वॉल्यूम में सालाना आधार पर 3 पर्सेंट की बढ़ोतरी हासिल की। जून 2024 में कंपनी ने अपने प्रतिद्वंद्वी कंपनी इंडिया सीमेंट्स में 3,954 करोड़ रुपये का निवेश कर 32.7 पर्सेंट हिस्सेदारी खरीदी थी।