Zomato Stock Price: फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स कंपनी जोमैटो के शेयर में 14 नवंबर को 4 प्रतिशत की तेजी दिखाई दी। एक दिन पहले NSE ने अपने F&O सेगमेंट में 45 नए स्टॉक जोड़ने की घोषणा की, जिनमें जोमैटो, एवेन्यू सुपरमार्केट्स, बीएसई, पेटीएम और अदाणी समूह की प्रमुख कंपनियां जैसे नाम शामिल हैं। NSE को इस एडिशन के लिए सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंंडिया (सेबी) की मंजूरी मिल चुकी है।
इस घोषणा के बाद जोमैटो के शेयर में तेजी है क्योंकि F&O सेगमेंट में शामिल किए जाने को किसी भी स्टॉक के लिए लिक्विडिटी बूस्टर के तौर पर देखा जाता है। 14 नवंबर को शेयर बीएसई पर पिछले बंद भाव से 4.6 प्रतिशत तक उछलकर 270.55 रुपये के हाई तक गया। कंपनी का मार्केट कैप 2.37 लाख करोड़ रुपये हो चुका है।
28 नवंबर को सामने आएंगी और डिटेल
NSEने स्पष्ट किया कि F&O सेगमेंट में नए शामिल किए गए शेयरों के लिए मार्केट लॉट साइज, स्ट्राइक प्राइस रेंज और अन्य डिटेल्स 29 नवंबर को F&O ट्रेडिंग शुरू होने से एक दिन पहले 28 नवंबर को एक आधिकारिक सर्कुलर में बताई जाएंगी।
एक साल में 116% चढ़ा Zomato शेयर
जोमैटो का शेयर पिछले एक साल में 116 प्रतिशत उछल चुका है। केवल दो सप्ताह में कीमत 11 प्रतिशत मजबूत हुई है। एक दिन पहले ही इसकी कॉम्पिटीटर स्विगी शेयर बाजारों में 7 प्रतिशत तक प्रीमियम के साथ लिस्ट हुई थी।