TATA Power Stock : बाजार पर बात करते हुए rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने कहा कि बाजार में इसके पहले आए करेक्शन शॉर्ट टर्म करेक्शन है। लेकिन चालू करेक्श एक मीडियम टर्म करेक्शन है। ऐसे में ध्यान रखें की अगर आपकी कोई पोजीशन लॉन्ग टर्म के नजरिए से है तो बाजार अच्छा ही रहेगा। जब हम लॉन्ग टर्म की बात करते हैं तो ये 3 साल से ज्यादा के निवेश की बात होती है।
टाटा पावर पर अपनी राय देते हुए राजेश सतपुते ने कहा कि इस स्टॉक के लिए इमीडिएट सपोर्ट 400 रुपए के आसपास था जहां से यही स्टॉक टेक्निकल पुलबैक दे रहा है। लेकिन संभवत: इस स्टॉक में 360 या 365 रुपए का एक डिप आएगा। अगर टाटा पावर इस डिप को संभाल से जाता है तो फिर वहां से ये स्टॉक अच्छी वापसी करता दिखेगा। इस तेजी में ये स्टॉक लॉन्ग टर्म चार्ट पर बने अपने पिछले हाई को भी पार करता दिखेगा। लेकिन शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक में दर्द झेलना पड़ेगा।
इस बात को ध्यान में रखते हुए राजेश की इस स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिए से बने रहने की सलाह है। उन्होंने ये भी कहा कि वे इस स्टॉक के लिए अभी कोई स्टॉपलॉस नहीं दे रहे हैं क्योंकि अभी की स्थिति में ये बिना किसी जरूरत के ट्रिगर हो सकता है।
NHPC Share price : क्या आपको भी हो रहा इस शेयर में भारी घाटा, एक्सपर्ट से जानें निकले या करें होल्ड?
टाटा पावर की चाल पर नजर डालें तो यह शेयर 1 बजे के आसपास 8.85 रुपए यानी 2.23 फीसदी की तेजी के साथ 408 रुपए के आसपास दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 412 रुपए के आसपास और दिन का लो 400 रुपए के आसपास है। स्टॉक का 52 वीक हाई 494.85 रुपए और 52 वीक लो 257.05 रुपए है। स्टॉक का वॉल्यूम 8,375,732 शेयर के आसपास है। 1 हफ्ते में ये शेयर 8.43 फीसदी टूटा है। जबकि 1 महीने में इसमें 11.85 फीसदी की कमजोरी आई है। हालांकि जनवरी से अब तक इस शेयर में 22 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। 1 साल में स्टॉक ने 58 फीसदी के आसपास रिटर्न दिया है। वहीं, 3 साल में इसने 70 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।