Sunteck Realty Stock Price: रियल एस्टेट कंपनी सनटेक रियल्टी का शेयर आगे 42 प्रतिशत तक तेजी देख सकता है। यह उम्मीद ब्रोकरेज जेफरीज ने जताई है। जेफरीज ने स्टॉक के लिए “बाय” रेटिंग को दोहराते हुए टारगेट प्राइस 690 रुपये से बढ़ाकर 700 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। नया टारगेट प्राइस, शेयर के बीएसई पर 13 नवंबर को बंद भाव से 42 प्रतिशत ज्यादा है। ब्रोकरेज फर्म ने अपनी इस उम्मीद के पीछे सनटेक रियल्टी के मजबूत सेल्स मोमेंटम और ठोस बैलेंस शीट का तर्क दिया है।
जेफरीज का मानना है कि ये कंपनी की लॉन्ग टर्म ग्रोथ को सपोर्ट करेंगे। 14 नवंबर को सनटेक रियल्टी के शेयर में तेजी है। शेयर बीएसई पर सुबह बढ़त के साथ 500 रुपये पर खुला। इसके बाद पिछले बंद भाव से लगभग 5 प्रतिशत तेजी के साथ 515 रुपये के हाई तक गया।
एक सप्ताह में 10% सस्ता हो चुका है शेयर
सनटेक रियल्टी के शेयर ने पिछले 6 महीनों में 19 प्रतिशत तेजी देखी है। केवल एक सप्ताह में कीमत 10 प्रतिशत नीचे आया है। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 63.24 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। बीएसई पर शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 20 प्रतिशत सर्किट लिमिट के साथ 589.60 रुपये है।
Q2 में मुनाफा 348% बढ़ा
सनटेक रियल्टी का जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 348 प्रतिशत बढ़कर 35 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान रेवेन्यू एक साल पहले के मुकाबले 578 प्रतिशत बढ़कर 169 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। प्री-सेल्स भी मजबूत रही, जो करीब 33 प्रतिशत बढ़कर 524 करोड़ रुपये हो गई। सिंतबर 2024 तिमाही में कलेक्शन करीब 25 प्रतिशत बढ़कर 267 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी के पास 32 प्रोजेक्ट्स में 52.5 मिलियन वर्ग फीट में फैला एक डायवर्स सिटी सेंटिक डेवलपमेंट पोर्टफोलियो है। सनटेक रियल्टी को कवर करने वाली सभी 11 ब्रोकरेज की ओर से “बाय” रेटिंग बरकरार है।
Disclaimer: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।