Stock markets : मार्केट फंडामेंटल पर बात करते हुए Complete Circle के Managing Partner & CIO गुरमीत चड्ढा ने कहा कि बाजार में हर करेक्शन में पेन होता है। नए निवेशकों ने शायद पहले करेक्शन देखा नहीं था। इसलिए शायद ज्यादा परेशान हो रहे हैं। ये करेक्शन थोड़ा लंबा खिंच रहा है। लेकिन अगर आप पिछले 1 साल का रिटर्न देखें तो वह अभी बहुत ऊंचे स्तर पर है। अगर आप एक साल का मिडकैप का रिटर्न देखें तो वो अभी भी 30 फीसदी के आसपास है। गुरमीत चड्ढा की राय है। अभी लक्ष्य के लिहाज से निवेश के फैसले लें। FIIs बिकवाली के साथ ही महंगाा वैल्युएशन भी बाजार के लिए मुश्किल पैदा करेगा।
जोमैटो में बनेंगे पैसे
जोमैटो पर बात करते हुए गुरमीत ने कहा कि इसके लिए फेस्टिव सीजन बहुत अच्छा रहेगा। जोमैटो में blinkit का योगदान बढ़ेगा। एक ऐसे स्पेस की कंपनी हां जहां मौके बढ़ेगे। कंपनी अच्छे कदम भई उठा रही है। कंपनी कैंसल ऑर्डरों को बेचने, डाइनिंग आउट और टिकटिंग जैसे नए कारोबार पर फोकस कर रही है। अगले 30-35 दिनों में लगभग 45 शादियां है। शॉर्ट टर्म में कंपनी को इसका भी फायदा मिलेगा। आगे खपत से जुडे शेयर वापसी करते दिख सकते हैं। लेकिन एफएमसीजी में कंज्यूमर स्टेपल पर थोड़ा दबाव देखने को मिल सकता है
एमएंडएम के नतीजे रहे अच्छे, स्टॉक में है दम
गुरमीत का कहना है कि अब स्टॉक पिकर बाजार रहेगा। हमें चुनिंदा क्वालिटी शेयरों पर नजर रखनी होगी। दूसरी तिमाही में एमएंडएम के नतीजे बहुत अच्छे रहे हैं। SUV और एग्री उपकरण में M&M का मार्केट शेयर बढ़ा है। SUV में कंपनी का मार्केट शेयर 22 फीसदी के आसपास हो गया है। अगर इसमें एग्री उपकरण भी जोड़ दें तो कंपनी का मार्केट शेयर करीब 44 फीसदी हो गया है। एमएंडएम में आगे तेजी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा उनो मिंडा और संधार (Sandhar Technologies)के नतीजे भी अच्छे रहे हैं। इन पर नजर रखनी चाहिए।
रि-साइकिलिंग स्पेस पर बुलिश नजरिया
बैंकिंग स्पेस में फेडरल बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में गुरमीत की निवेश सलाह है। रि-साइकिलिंग स्पेस में पर गुरमीत बहुत बुलिश हैं। ग्रेविटा, गणेशा इकोस्फीयर और VA Tech Wabag में निवेश के अच्छे मौके है। उनका कहना है कि दूसरी तिमाही में फार्मा के नतीजे भी बहुत अच्छे रहे हैं। इस स्पेस में HIKAL, डिवीज लेबोरेटरी, न्यूलैंड लैब्स के शेयरों में अच्छे मौके दिख रहे हैं।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।