PI Industries: पेस्टिसाइड और एग्रोकेमिकल सेक्टर की दिग्गज कंपनी पीआई इंडस्ट्रीज (PI Industries) के शेयर में 14 नवंबर को इंट्राडे में 7 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ वायदा का टॉप लूजर बना है। दरअसल, FY25 का रेवेन्यू गाइडेंस घटाने से बाजार निराश है। कंपनी ने कहा कि हाई इन्वेटरी की वजह से एक्सपोर्ट मार्केट पर बुरा असर देखने को मिला है। वहीं घरेलू बाजार में भी प्राइस प्रेशर बना है। इधर शेयर पर जेफरीज बुलिश है और ब्रोकरेज फर्म ने स्टॉक में 13% के अपसाइड के टारगेट दिए है।
सुबह 10.38 बजे के आसपास पीआई इंडस्ट्रीज (PI Industries) का शेयर एनएसई पर 233.45 रुपये यानी 5.23 फीसदी की गिरावट के साथ 4210 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। स्टॉक का दिन का हाई 4,349.15 रुपये पर है जबकि दिन का लो 4,045.85 रुपये पर है।
Q2 में मुनाफा 5.8% बढ़ा
PI Industries का जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 5.8% बढ़कर 508.2 करोड़ रुपये पर आया। इस दौरान रेवेन्यू एक साल पहले के मुकाबले 4.9 प्रतिशत बढ़कर 2,221 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं कंपनी का एबिटडा 13.9% बढ़कर 628.2 करोड़ रुपये पर रहा। जबकि मार्जिन 28.3% पर आया।
हालांकि कंपनी ने FY25 के लिए रेवेन्यू गाइडेंस घटाया है। कंपनी ने रेवेन्यू गाइडेंस 15% के घटाकर हाई सिंगल-डिजिट किया है।
क्या है ब्रोकरेज की राय
जेफरीज ने PI इंडस्ट्रीज के शेयर पर Buy रेटिंग दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 5,100 रुपये प्रति शेयर रखा है। जो कि मौजूदा भाव से 13 फीसदी की अपसाइड दर्शाता है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के CSM एक्सपोर्ट्स में दोहरे अंकों की रेवेन्यू ग्रोथ देखी गई। घरेलू रेवेन्यू में ग्रोथ जारी रही, जबकि फार्मा थोड़ा आगे रहा। हालांकि मैनेजमेंट ने FY25 के रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान को घटाकर हाई-सिंगल डिजिट पर रखा गया है।
(डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।