Stock Market Falls: शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा। बीएसई सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 111 अंक और नीचे आ गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की बिकवाली जारी रहने, कंपनियों के तिमाही नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं होने और महंगाई बढ़ने के चलते बाजार में गिरावट रही। सेंसेक्स और निफ्टी में इस पूरे हफ्ते करीब 2 फीसदी की गिरावट आई। इसके साथ ही दोनों इंडेक्स करीब अपने 5-महीने के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। इस बीच मिडकैप इंडेक्स इस हफ्ते 4 फीसदी लुढ़क गया। निफ्टी बैंक में भी 3 फीसदी की गिरावट आई।
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड, विनोद नायर ने कहा, “बाजार में कारोबार हल्का रहा। हालांकि, पूरे कारोबार के दौरान कुछ स्थिरता देखने को मिली। लेकिन स्थिरता के रुख को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है क्योंकि FII लगातार बिकवाल बने हुए हैं। राहत की बात यह है कि उनकी बिकवाली की रफ्तार अब कम हो रही है।”
वहीं मेहता इक्विटीज के रिसर्च वाइस-प्रेसिडेंट प्रशांत तापसे ने कहा, “बाजार में कारोबार सीमित दायरे में रहा। रोजान इस्तेमाल का सामान बनाने वाली कंपनियों (FMCG), ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में बिकवाली से सेंटीमेंट प्रभावित हुआ। हालांकि रियल्टी, ऑटो, बैंकिंग और टेलीकॉम शेयरों में चुनिंदा खरीदारी से नुकसान सीमित रहा।”
शेयरखान के टेक्निकल एनालिस्ट जतिन गेडिया ने कहा, “निफ्टी सपाट नोट पर खुला और दिन के दौरान एक सीमित दायरे में कारोबार करता रहा और करीब 26 अंक की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुआ। डेली चार्ट पर हम देख सकते हैं कि इंडेक्स 200-दिनों के मूविंग एवरेज (23,556) के आसपास कारोबार कर रहा है। निफ्टी के लिए यह एक अहम सपोर्ट लेवल है। ऑवरी मोमेंटम इंडिकेटर एक पॉजिटिव क्रॉसओवर का संकेत किया है, इसलिए इसमें एक वापसी दिख सकती है। हालांकि सेंटीमेंट कमजोर बना हुई है और 23700 – 23750 की तक की उछाल को बिकवाली के मौके के रूप में इस्तेमाल किया जाना चाहिए। वहीं नीचे की ओर हम 23,180 पर सपोर्ट की उम्मीद कर रहे हैं, जो 61.82% फिबोनाची रिट्रेसमेंट लेवल के साथ मेल खाता है।”
वहीं रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजित मिश्रा ने बताया, “निफ्टी ने अपने 200-दिनों के एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (DEMA) के लेवल को टेस्ट किया है। इसके बाद बाजार में कुछ ठहराव की उम्मीद की जा रही थी। हम इस कैश पोजीशन बना कर रखने की सलाह देते हैं। अधिकत प्रमुख कंपनियों के नतीजे आ गए हैं। ऐसे में अब आगे के संकेत के लिए आईटी और बैंकिंग सेक्टर के प्रदर्शन पर नजर रखना जरूरी है।”
डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।