शेयर मार्केट में जिस तरह से उठापटक चल रही है उसमें आप भी कंफ्यूज होंगे कि मार्केट में बने रहें या दूर से तमाशा देखें। अगर आप में दम है और शेयर बाजार की लहरों पर खेलना चाहते हैं तो हम आपको आज 3 ऐसे शेयरों के बारे में बता रहे हैं जिनसे आप मोटा मुनाफा बना सकते हैं। और एक शेयर तो 30 पर्सेंट तक रिटर्न दे सकता है।
ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने जो पहला शेयर चुना है वह Samvardhana Motherson है। इसके लिए 215 रुपए का टारगेट फिक्स है। जेफरीज के मुताबिक, दूसरी तिमाही कंपनी अपनी बढ़ी कॉस्टिंग का बोझ कस्टमर्स पर डालेगी जिससे मार्जिन बेहतर हो सकता है। फिस्कल ईयर 2025-2027 के लिए EPS का अनुमान 9 से 16 पर्सेंट तक घटा दिया है। लेकिन FY 24-27 के दौरान EPS में 32% CAGR की दर से बढ़ोतरी की उम्मीद है।
मॉर्गन स्टैनली ने संवर्धन मदरसन के शेयर को ओवरवेट रेटिंग दी है और इसके लिए 193 रुपये का टारगेट रखा है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का सितंबर तिमाही में EBITDA उसके अनुमान से 13% कम रहा, लेकिन ऑटो वॉल्यूम में सीजनल तेजी और गैर-ऑटो बिजनेस में ग्रोथ के चलते कंपनी का बैलेंस शीट मजबूत बना हुआ है।
CLSA ने भी इस शेयर की रेटिंग को बढ़ाकर आउटरपरफॉर्म कर दिया है और इसे 190 रुपये का टारगेट दिया है। मार्जिन में कमी के कारण EBITDA में 106 Bps का घाटा देखा गया।
Nomura ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 215 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में विस्तार से कंपनी की ग्रोथ को सहायता मिलेगी। 19 ग्रीनफील्ड प्लांट में से पांच चालू हो चुके हैं, आठ दूसरी छमाही में शुरू होने वाले हैं। H2 में बेहतर ग्रोथ और मार्जिन का अनुमान है।
दूसरा शेयर है RIL. CLSA ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर को आउटरपरफॉर्म रेटिंग दी है और इसके लिए 1,650 रुपये प्रति शेयर का टारगेट रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि स्टॉक कंजर्वेटिव वैल्यू के 5% के भीतर है और 2025 में इसमें कई ट्रिगर नजर आएंगे जिससे इसके शेयरों में 30 पर्सेंट तक की तेजी आ सकती है। CLSA के मुताबिक, सोलर पीवी गिगाफैक्ट्री की लॉन्चिंग जल्दी होने वाली है। और ये ऐसा ट्रिगर है जिसे मार्केट अनदेखा कर रहा है। पीयर वैल्यूएशन के हिसाब से, रिलायंस के सोलर बिजनेस की वैल्यू 30 अरब डॉलर और कुल मिलाकर न्यू एनर्जी बिजनेस का वैल्यूएशन 43 अरब डॉलर है।
तीसरा शेयर है Hyundai Motor. नोमुरा ने हुंडई के शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 2,472 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज ने कहा सितंबर तिमाही में EBITDA मार्जिन काफी हद तक उसके अनुमान के मुताबिक रहा। आने वाले सालों में नई कैपेसिटी से ग्रोथ में तेजी की संभावना है। FY25-27 में 17% की अर्निंग ग्रोथ रहने का अनुमान है।