बाजार में लगातार पांचवे दिन तेज बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी नवंबर का निचला भी तोड़कर 23700 के नीचे फिसला है। बैंक निफ्टी की भी रिकवरी की तमाम कोशिशें नाकाम रही है। india vix 5% ज्यादा उछला है। मिडैकप और स्मॉलकैप में हालात और ज्यादा खराब है। दोनों इंडेक्स 2% से ज्यादा गिरे है। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 200 डेली मूविंग एवरेज के काफी करीब पहुंचा है। इस बीच बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिल रही है। ऑटो, मेटल और रियल्टी में सबसे ज्यादा गिरावट रही। तीनों इंडेक्स करीब 2% फिसले है। सरकारी बैंक, कैपिटल गुड्स और फार्मा भी एक फीसदी से ज्यादा नीचे आया। ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा की पसंद
Dixon Tech: प्रकाश गाबा Dixon Tech के शेयर पर बियरिश नजर आ रहे हैं। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 15140 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 14500 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
मानस जयसवाल की पसंद
Maruti Suzuki (Fut)-मानस जयसवाल Maruti Suzuki के शेयर पर बियरिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 11331 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ बिकवाली करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 10800 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा
आशीष चतुरमोहता की पसंद
Nippon India ETF Nifty IT- आशीष चतुरमोहता Nippon India के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 43 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 55 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
आशीष बहेती की पसंद
NMDC- आशीष बहेती NMDC के शेयर पर बियरिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 228 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ बिकवाली करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 220/216 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
धर्मेश कांत की पसंद
LTIMindtree- धर्मेश कांत LTIMindtree के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि 6200/6300 रुपये का टारगेट के लिए खरीदारी देखने को मिलेगी।
राजेश सातपुते की पसंद
LTTS (Fut)- राजेश सातपुते LTTS के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 5250 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 5420/5500 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।