Sula Vineyards Stock Price: दिग्गज वाइन कंपनी सुला वाइनयार्ड्स के शेयर में 13 नवंबर को इंट्राडे में 7 प्रतिशत की गिरावट आई। इसकी अहम वजह रही जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी की कमजोर परफॉरमेंस। तिमाही के दौरान सुला वाइनयार्ड्स का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 37 प्रतिशत गिरावट के साथ 14.48 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। एक साल पहले मुनाफा 23.09 करोड़ रुपये था।
सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 141.21 करोड़ रुपये रहा। सितंबर 2023 तिमाही में यह 142.83 करोड़ रुपये था। खर्च बढ़कर 123.89 करोड़ रुपये के हो गए, जो एक साल पहले 112.76 करोड़ रुपये के थे।
एक सप्ताह में 9% लुढ़का Sula Vineyards
सुला वाइनयार्ड्स का शेयर बीएसई पर सुबह लाल निशान में 396.95 रुपये पर खुला। इसके बाद पिछले बंद भाव से 7 प्रतिशत से ज्यादा टूटकर 385.35 रुपये के लो तक गया। यह शेयर का 52 सप्ताह का फ्रेश लो है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, कंपनी का मार्केट कैप 3300 करोड़ रुपये है। पिछले 3 महीनों में सुला वाइनयार्ड्स का शेयर 18 प्रतिशत नीचे आया है। केवल एक सप्ताह में कीमत 9 प्रतिशत टूटी है।
सुला वाइनयार्ड्स BSE और NSE पर 22 दिसंबर, 2022 को लिस्ट हुई थी। लिस्टिंग डे पर बीएसई पर शेयर का क्लोजिंग प्राइस 331.15 रुपये था। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 24.66 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
FY25 की पहली छमाही में मुनाफा 21% घटा
अप्रैल-सितंबर 2024 छमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा एक साल पहले के मुकाबले 21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 29.11 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले मुनाफा 36.78 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर करीब 4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 271.67 करोड़ रुपये हो गया। सितंबर 2023 छमाही में यह 261.89 करोड़ रुपये था। खर्च बढ़कर 234.10 करोड़ रुपये पर पहुंच गए, जो एक साल पहले 211.88 करोड़ रुपये पर थे।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।