Markets

Stock Radar: आज एक्सपायर होगी आखिरी वीकली बैंक निफ्टी, इंट्रा-डे में इन शेयरों से बनेगा तगड़ा पैसा

Stock Radar: आज आखिरी वीकली बैंक निफ्टी की एक्सपायरी के दिन मार्केट में गिफ्ट निफ्टी से रेड सिग्नल मिल रहे हैं यानी कि घरेलू स्टॉक मार्केट की गिरावट के साथ शुरुआत हो सकती है। एक कारोबारी दिन पहले यानी मंगलवार 12 नवंबर को यानी आखिरी वीकली फिननिफ्टी एक्सपायरी के दिन घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडिसेज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) 1-1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए थे। मंगलवार को सेंसेक्स 1.03 फीसदी की गिरावट के साथ 78,675.18 और निफ्टी 1.07 फीसदी की गिरावट के साथ 23,883.45 पर बंद हुआ। अभी रिकॉर्ड हाई से ये 9 फीसदी से अधिक नीचे हैं।

पिछले महीने 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आज कुछ कंपनियों के नतीजे आएंगे तो कुछ के नतीजे मंगलवार को ही आ चुके हैं। इनके अलावा कुछ में कॉरपोरेट एक्शन के चलते आज शेयरों में हलचल दिख सकती है। यहां इन सभी के बारे में बताया जा रहा है।

आज ये कंपनियां जारी करेंगी सितंबर तिमाही के नतीजे

 

आयशर मोटर्स, एल्केम लेबोरेट्रीज, अपोलो टायर्स, वोडाफोन आइडिया, एस्ट्राजेनेका फार्मा, ब्रिगेड एंटरप्राइजेज, दिलीप बिल्डकॉन, डिशमैन कार्बोजन एमकिस, दीपक नाइट्राइट, ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक, एग्जिकॉम टेली-सिस्टम्स, गोदरेज इंडस्ट्रीज, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स, हैप्पीएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज, एचईजी, कल्याण ज्वेलर्स इंडिया, केएसबी, एनबीसीसी इंडिया, पीआई इंडस्ट्रीज, राष्ट्रीय रसायन और उर्वरक, शिल्पा मेडिकेयर, सिगाची इंडस्ट्रीज, एसकेएफ इंडिया, सन टीवी नेटवर्क, थर्मैक्स, टोलिंस टायर्स, टोरेंट पावर, यूनिकेम लेबोरेट्रीज, वर्रोक इंजीनियरिंग, वॉकहार्ट, और जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेस आज सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

इन कंपनियों के आ चुके हैं नतीजे

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर बीएसई का कंसालिडेटेड मुनाफा 188 फीसदी बढ़कर 346.8 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 137.3% उछलकर 746.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

FSN E-Commerce Ventures (Nykaa)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर नायका का कंसालिडेटेड मुनाफा 66.3% बढ़कर 12.97 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 24.4% उछलकर 1,874.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। EBITDA भी इस दौरान 28.6% उछलकर 103.7 करोड़ रुपये और मार्जिन 0.20 फीसदी बढ़कर 5.55% पर पहुंच गया।

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर बॉश का कंसालिडेटेड मुनाफा 46.4% गिरकर 536 करोड़ रुपये पर आ गया लेकिन इस दौरान रेवेन्यू 6.4% उछलकर 4,394.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। EBITDA इस दौरान 14.1% उछलकर 560.5 करोड़ रुपये और मार्जिन 0.90 फीसदी बढ़कर 12.8% पर पहुंच गया। इस दौरान अदर इनकम 154.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 208.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गया लेकिन एक्सेप्शनल गेन 785 करोड़ रुपये से 48.5 करोड़ रुपये पर आ गया।

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज का कंसालिडेटेड मुनाफा 166% फीसदी बढ़कर 38.7 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 11.9% उछलकर 1,576.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर अशोका बिडकॉन का कंसालिडेटेड मुनाफा 334.1% फीसदी बढ़कर 462.5 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 15.5% उछलकर 2,488.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर पीएनसी इंफ्राटेक का कंसालिडेटेड मुनाफा 43.6% फीसदी बढ़कर 83.5 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 25.3% उछलकर 1,427 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर सुला विनयार्ड्स का कंसालिडेटेड मुनाफा 37.3% गिरकर 14.5 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 1.1% फिसलकर 141.2 करोड़ रुपये पर आ गया।

Gujarat State Fertilizers & Chemicals

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स का कंसालिडेटेड मुनाफा 3.5% फीसदी गिरकर 298.2 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 15.5% फिसलकर 2,635.2 करोड़ रुपये पर आ गया।

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर डीसीएक्स सिस्टम्स का कंसालिडेटेड मुनाफा 73.7% गिरकर 5.2 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 36.7% फिसलकर 195.6 करोड़ रुपये पर आ गया।

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर ईएमएस का कंसालिडेटेड मुनाफा 33.6% बढ़कर 49.7 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 13.2% उछलकर 233.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर पीटीसी इंडिया का कंसालिडेटेड मुनाफा 12.5% बढ़कर 146.2 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 1.2% उछलकर 5,128 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर रेप्को होम फाइनेंस का कंसालिडेटेड मुनाफा 15.1% बढ़कर 115.1 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 1.7% उछलकर 175.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इन स्टॉक्स पर भी रहेगी आज निगाहें

सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक के मुताबिक पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस की 9.43 फीसदी हिस्सेदारी ₹939.3 प्रति शेयर के भाव पर क्वालिटी इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स पीसीसी बेच सकती है। सितंबर 2024 के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से अभी इसकी 19.87% हिस्सेदारी है।

वरुण बेवरेजेज के बोर्ड ने एसबीसी तंजानिया को $15.45 करोड़ (₹1,304 करोड़) और एसबीसी बेवरेजेज घाना को $1.51 करोड़ (₹127.1 करोड़) में पूरी हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दे दी। इसके अलावा वरुण बेवरेजेस अपनी सहायक कंपनी लूनरमेच टेक्नोलॉजीज की बाकी 39.93% हिस्सेदारी ₹200 करोड़ में खरीदेगी।

टाटा केमिकल्स की सहायक टाटा केमिकल्स यूरोप (TCEL) यूके के नॉर्थविच में 1,80,000 टन प्रति वर्ष की क्षमता वाले फार्मा-ग्रेड सोडियम बाइकार्बोनेट प्लांट में ₹655 करोड़ का निवेश करेगी। इस प्लांट से TCEL की यूके में फार्मा-ग्रेड सोडियम बाइकार्बोनेट प्रोडक्शन क्षमता तीन गुना हो जाएगी। इसके अलावा रीस्ट्रक्चरिंग के तहत कंपनी घाटे में चल रही अपने लॉसटॉक प्लांट से केमिकल प्रोडक्शन को जनवरी 2025 तक बंद करेगी ताकि टाटा केमिकल्स के निवेश से अधिक फायदा मिले।

आज स्विगी और एसीएमई सोलर होल्डिंग्स की लिस्टिंग है।

आज आरती इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान कॉपर, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, ग्रेन्यूल्स इंडिया, मणप्पुरम फाइनेंस के F&O की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 23,907.25  2.39%  
NIFTY BANK 
₹ 51,135.40  1.51%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 79,117.11  2.54%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,265.40  3.47%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,745.60  0.25%  
CIPLA LTD 
₹ 1,486.50  1.43%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 791.00  2.22%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 816.05  4.52%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 6,683.95  3.38%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,569.30  2.89%  
WIPRO LTD 
₹ 571.65  2.60%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,278.05  2.20%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 142.78  1.83%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 652.10  0.62%