बाजार में लगातार पांचवे दिन तेज बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी नवंबर का निचला भी तोड़कर 23700 के नीचे फिसला है। बैंक निफ्टी की भी रिकवरी की तमाम कोशिशें नाकाम रही है। india vix 5% ज्यादा उछला है। इस बीच बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिल रही है। ऑटो, मेटल और रियल्टी में सबसे ज्यादा गिरावट रही। तीनों इंडेक्स करीब 2% फिसले है। सरकारी बैंक, कैपिटल गुड्स और फार्मा भी एक फीसदी से ज्यादा नीचे आया।ऐसे में आज के spotlight के तौर ऐसे दो शेयरों का चुनाव किया है जिनमें अच्छा एक्शन देखने को मिल सकता है।
अनुज सिंघल ने कहा कि IT सबसे मजबूत सेक्टर नजर आ रहा है। विप्रो अच्छा मोमेंटम दिखा रहा है। लगातार 3 हफ्तों से तेजी देखने को मिली। 3 साल का चैनल पार होने के कगार पर है। 3 दिनों से अच्छा डिलिवरी वॉल्यूम देखने को मिल रहा है। वीकली आधार पर शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला।
विप्रो के शेयर की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में शेयर ने 1.35 फीसदी की तेजी दिखाई है जबकि 1 महीने में इसमें 8.18 फीसदी का उछाल आया है। वहीं 2024 में अब तक शेयर ने 21.24 फीसदी का जोरदार रिटर्न दिया है।
कोफोर्ज का शेयर में जोरदार मोमेंटम के साथ काम कर रहा है।। कमजोर बाजार में भी अच्छी तेजी दिखा रहा है। तीन साल का चैनल पार हो रहा है। दो दिनों से अच्छी डिलिवरी खरीदारी देखने को मिली। भाव नए शिखर पर पहुंचे IV एक साल के निचले स्तर पर पहुंचा। पिछले 7 दिनों से वायदा में सिर्फ लॉन्ग बिल्ड अप या शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।